1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एर्दोवान की नाजी टिप्पणी पर जर्मनी को कड़ी आपत्ति

२० मार्च २०१७

जर्मनी ने तुर्की राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोवान की उस टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जतायी है, जिसमें उन्होंने जर्मन चांसलर के तुर्क लोगों पर "नाजी तौर तरीके" अपनाने का आरोप लगाया.

https://p.dw.com/p/2ZY9O
Deutschland Zehntausende Kurden gehen in Frankfurt auf die Straße
जर्मनी के फ्रैंकफर्ट शहर में तुर्की शासक एर्दोवान के खिलाफ सड़कों पर उतरे कुर्द प्रदर्शनकारी तस्वीर: Reuters/R. Orlowski

जर्मन सरकार की एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा, "नाजियों से तुलना किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है." उन्होंने आगे कहा कि दोनों के बीच संबंधों को खराब होने से बचाने के लिए तुर्की को ऐसा राग आलापना बंद कर देना चाहिये.

तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोवान ने रविवार को इस्तांबुल शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "मैर्केल, अब आप नाजी तरीके आजमा रही हो. जर्मनी में रहने वाले मेरे भाइयों के खिलाफ, और मेरे उन मंत्रियों और सांसदों के खिलाफ जो वहां गए. क्या ये राजनीति के आचारों को शोभा देता है?"

एर्दोवान की ऐसी टिप्पणियों और नाजी टिप्पणियां करने को लेकर तुर्की की जर्मनी और कई अन्य यूरोपीय देशों में निंदा हुई है. इसके पहले भी एर्दोवान ने आज के जर्मनी और नीदरलैंड्स की तुलना नाजी शासनकाल से की थी. इन दोनों देशों में तुर्की के मंत्रियों को उनके देश में कराये जा रहे जनमत संग्रह को लेकर सभा करने अनुमति नहीं दी गई थी.

चांसलर मैर्केल की कंजर्वेटिव पार्टी के महासचिव पेटर टाउबर ने एन24 टेलीविजन चैनल से बातचीत में कहा कि "यह हमारी चांसलर के लिए दिखाया गया दुस्‍साहस है." उन्होंने आगे कहा कि "हम गुस्सा दिखा सकते हैं, पैर पटक सकते हैं और शायद जवाब भी दे सकते हैं. लेकिन चांसलर को हमारे देश के हितों को सुरक्षित रखना है."

यूरोपीय संसद के अध्यक्ष अंतोनियो ताजानी ने ट्विटर पर लिखा, "एक लोकतांत्रिक देश पर @RT_Erdogan का बर्दाश्त ना किया जाने लायक हमला है. वो देश जो बुनियादी अधिकारों की गारंटी देता है."

आरपी/एमजे (एपी,रॉयटर्स)