1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एलन आइज़क आईसीसी के नए उपाध्यक्ष

१० अगस्त २०१०

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अगले उपाध्यक्ष एलन आइज़क होंगे. सभी विवादों अटकलों को विराम देते हुए आईसीसी ने ये घोषणा की.

https://p.dw.com/p/OgYy

2012 में इसाक वे शरद पवार की जगह आईसीसी के अध्यक्ष होंगे. ऑस्ट्रेलिया के 58 वर्षीय आइज़क ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं दूसरी या तीसरी चॉइस हूं. अगर आप किसी से बात करें जो मुझे जानता है तो आ जान जाएंगे कि मैं कठपुतली नहीं हूं. मैं अपने फैसले खुद करता हूं. मुझे नहीं लगता कि तीन या चार साल के समय में मुझे इस बात से आंका जाएगा कि मैंने क्या सफलता पाई और क्या नहीं."

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री जॉन हॉवर्ड का नाम आईसीसी ने खारिज कर दिया था. जॉन हॉवर्ड का नाम अस्वीकार होने के कारण ऑस्ट्रेलिया बहुत नाराज हुआ था और उसने किसी और का नाम देने से इनकार कर दिया. आइज़क जो पिछले 34 साल से क्रिकेट से जुड़े हैं, उन्हें भी इस बात से आश्चर्य हुआ. "ये थोड़ा अजीब है कि किसी ने भी सटीक कारण नहीं दिया कि हॉवर्ड के नाम का उन्होंने समर्थन क्यों नहीं किया गया. हॉवर्ड के नामांकन के साथ जो सलूक हुआ, उससे बहुत निराशा हुई. लेकिन हम लोकतंत्र में रहते हैं और यहां हमें दूसरों के विचारों का सम्मान करना है. आगे बढ़ना है."

हॉवर्ड का नाम खारिज होने के कारण इन अटकलों को बल मिला कि आईसीसी में एशियाई देशों, दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे का दबदबा है.

आइज़क ने उम्मीद जाहिर की कि कई देशों के लोगों के साथ काम करने का उनका अनुभव यहां भी काम आएगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी