1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एशियाडः अफगानिस्तान ने पाक को धोया

२५ नवम्बर २०१०

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 22 रन से हरा कर एशियाई खेलों के क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. युद्ध से तबाह अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम की यह कामयाबी किसी को भी हैरान कर सकती है.

https://p.dw.com/p/QHdx
फाइल फोटोतस्वीर: AP

अफगानिस्तान ने निर्धारित बीस ओवरों में 8 विकेट पर 125 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ सात विकेट पर 103 रन ही बना सकी. अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा, "यह अफगानिस्तान के लिए बड़ी जीत है. वहां हर कोई इस मैच को देख रहा है और जीत पर हर कोई खुश है."

वैसे पाकिस्तान ने अपनी जवाबी पारी की शुरुआत तेज तर्रार तरीके से की और तीन ओवरों में तीस रन जुटा लिए. ऐसे में अफगानिस्तान का स्कोर पर्याप्त नहीं लग रहा था. सलामी बल्लेबाज शारजील खान ने पहले ही ओवर में 12 रन ठोंक दिए. लेकिन जल्द ही वह 16 गेदों पर 23 रन बना कर एलबीडब्ल्यू हो गए. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया.

बाद में अफगानिस्तान ने पाकिस्तानी पारी पर काबू ही रखा और एक के बाद एक विकेट गिरते गए. बीच में पाकिस्तान के कप्तान और सलामी बल्लेबाज खालिद लतीफ और अफगानिस्तान के विकेट कीपर मोहम्मद शहजाद के बीच जबानी तकरार भी हो गई. बीच बिचाव के लिए अंपायरों को आना पडा.

नबी ने लतीफ को 26 रन के स्कोर पर एलबीडब्लयू किया. नइमुद्दीन काजी जब रन आउट हुए तो पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 60 रन था. लेकिन उसी ओवर में करीम सादिक ने पाकिस्तान के दो और बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया और स्कोर 5 विकेट पर 65 रन हो गया.

नबी ने कहा, "मैं बहुत संतुष्ट हूं क्योंकि हमारी फिटनेस जबरदस्त है और लड़कों ने हर पॉजिशन पर मेहनत की. चाहे फील्डिंग हो, बैटिंग हो या बॉलिंग." अफगानिस्तान के कोच और पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी रशीद लतीफ का कहना है कि पाकिस्तान की धमाकेदार जवाबी शुरुआत के बाजवूद वह खामोश बैठे थे. उन्हें पता था कि एक बार लतीफ के आउट होने के बाद अफगानिस्तान की तरफ से दिया गया लक्ष्य पाना मुश्किल हो जाएगा.

पाकिस्तान के कप्तान लतीफ ने कहा कि उन्हें गाली दी गई, लेकिन इस बात से वह इनकार करते हैं कि इसी की वजह से वह जल्दी आउट हो गए. उन्होंने हार की वजह कई गलतियों को बताया. वह कहते हैं, "मैं अफगानिस्तान की मजबूती जानता हूं क्योंकि उनमें से बहुत से पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं. लेकिन मुझे यह उम्मीद नहीं थी कि वे हमें हरा देंगे क्योंकि हमने तेज शुरुआत की."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें