1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एशियाड में जाएंगी श्रीलंका और पाक की क्रिकेट टीमें

३ जून २०१०

पाकिस्तान और श्रीलंका ने एशियाई खेलों में अपनी क्रिकेट टीमें भेजने का एलान किया है. एशियन गेम्स में पहली क्रिकेट के मुकाबले होंगे. बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुकी है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी.

https://p.dw.com/p/Ngbg
पाक टीम का जाना पक्कातस्वीर: AP

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर के मुताबिक एशियाई खेलों के समय भारत का न्यूजीलैंड के साथ खेलने का कार्यक्रम पहले से ही तय है तो श्रीलंका को वेस्ट इंडीज के साथ सीरीज खेलनी है. चीन के कुआंगचु शहर में 12 से 27 नवंबर तक एशियाई खेल होने हैं जिनमें पहली बार टी20 क्रिकेट को शामिल किया गया है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के महानिदेशक (क्रिकेट) जावेद मियांदाद ने कहा, "हम एशियाई खेलों में दमदार टीम भेजेंगे क्योंकि हम समझते हैं कि चीन खेल के लिए बढ़िया बाजार है." पाकिस्तान चीन में क्रिकेट के प्रचार प्रसार में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता है. खुद मियांदाद सरकार की तरफ से चीन के लिए क्रिकेट एंबेसेडर हैं. वैसे नवंबर में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को कोई दूसरी सीरीज भी नहीं खेलनी है.

Javed Miandad ehemaliger Cricketspieler
बीसीसीआई के फैसले से हैरान जावेद मियांदादतस्वीर: AP

उधर, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को पूर्व निर्धारित वचनबद्धताओं का हवाला देते हुए एशियाई खेलों के लिए टीम भेजने से इनकार कर दिया. यहां तक कि दूसरे स्तर की टीम भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने नहीं जा सकती. बीसीसीआई के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रत्नाकर शेट्टी ने कहा, "हम अंतरराष्ट्रीय वचनबद्धताओं की वजह से अपनी पुरुष और महिला, दोनों ही टीमों को चीन में होने वाले एशियाई खेलों में नहीं भेज पाएंगे." नवंबर में न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी और दोनों टीमों के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज खेली जाएंगी.

वहीं मियांदाद ने बीसीसीआई के फैसले पर हैरानी जताई है लेकिन साथ ही इसे भारत का अंदरूनी मामला बताया. उनके मुताबिक, "पाकिस्तानी टीम जा रही है, हमारे लिए यह अहम है." सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान ने एशियाई खेलों के लिए जो 30 संभावित खिलाड़ियों की सूची तैयार की है उसमें सीनियर और अहम खिलाड़ी शामिल हैं. पाकिस्तान निश्चित तौर पर एक मजबूत टीम भेजने की तैयारी कर रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ए जमाल