1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एसएम कुरैशी को एसएम कृ़ष्णा का बुलावा

२६ जनवरी २०११

भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री एसएम कुरैशी को बातचीत के लिए भारत आने का न्योता दिया. पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने न्योता कबूला पर आने की तारीख नहीं बताई.

https://p.dw.com/p/103AS
कृष्णा और कुरैशीतस्वीर: AP

भारत में गणतंत्र दिवस के मौके पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने बधाई देने के लिए फोन किया तो लगे हाथ एसएम कृष्णा ने भी बातचीत की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए भारत आने का न्योता दे डाला. भारतीय विदेश मंत्रालय से जारी बयान के मुताबिक इस मौके पर दोनों के बीच आपसी रिश्तों पर भी बात हुई.

दोनों नेताओं ने उम्मीद जताई कि थिंपू में सार्क सम्मेलन के दौरान दोनों देशों के विदेश सचिवों के बीच मुलाकात अच्छी रहेगी और बातचीत की दिशा में आगे प्रगति होगी. मंत्रालय से जारी बयान में कहा गया है, "विदेश मंत्री ने एक बार फिर पाकिस्तानी विदेश मंत्री को भारत आने का न्योता दिया जिसकी तारीख दोनों की सहमति से तय होगी. पाकिस्तानी विदेश मंत्री को बातचीत की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए न्योता दिया गया है. जवाब में कुरैशी ने भी कहा कि वह दिल्ली आने का इंतजार कर रहे हैं."

गिलानी ने भी भेजा संदेश

इससे पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेजे संदेश में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा, "इस मौके पर मैं बताना चाहता हूं कि पाकिस्तान इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि दोनों देशों के बीच संप्रभुता, बराबरी और साझा जरूरतों पर आधारित दोस्ताना रिश्ता हो. हम इस बात के लिए भी प्रतिबद्ध हैं समृद्ध दक्षिण एशिया का सपना पूरा करने के लिए जम्मू कश्मीर समेत सभी मुद्दे सुलझा लिए जाएं."

इस बीच विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने एक बार फिर कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ सभी विवादित मुद्दों पर बातचीत करने के लिए तैयार है लेकिन उसके लिए आतंकवाद एक बड़ी चिंता है जिसे दूर करने के लिए पाकिस्तान को कदम उठाना होगा. कृष्णा ने यह भी कहा कि आतंकवाद से लड़ाई में पाकिस्तान और भारत को एक स्तर पर आकर काम करना होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें