1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऐतिहासिक जीत के करीब पाकिस्तान

२४ जुलाई २०१०

सलामी बल्लेबाज इमरान फरहत की अच्छी बल्लेबाजी की मदद से पाकिस्तान दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर भारी जीत दर्ज करने के पास पहुंच गया है. पाकिस्तान को अब सिर्फ 40 रन की जरूरत है और उसके सात विकेट बाकी हैं.

https://p.dw.com/p/OTSn
पाकिस्तान के कप्तान सलमान बटतस्वीर: AP

पाकिस्तान जीत के लिए 180 रन का पीछा कर रहा है और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक उसने तीन विकेट पर 140 रन बना लिए हैं. अजहर अली 47 और उमर अकमल दो रन बना कर खेल रहे हैं.

खेल आधे घंटे और चल सकता था. लेकिन पाकिस्तान ने इसके लिए अनुरोध नहीं किया. दूसरी पारी में 67 रन बनाने वाले इमरान फरहत का कहना है, "हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे थे. लेकिन आखिर में हमारे विकेट गिरने लगे. मुझे लगता है कि हमने ठीक फैसला किया कि कल सूरज की रोशनी में दोबारा खेलने उतरेंगे."

पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान ने दूसरे मैच में जबरदस्त वापसी की. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 88 रन पर ढेर करने के साथ ही पाकिस्तान ने जीत का दरवाजा खोल दिया, जिसे बाद में उसके बल्लेबाजों ने आसान कर दिखाया.

हालांकि पहली पारी में 170 रन से पिछड़ने के बाद रिकी पॉन्टिंग की टीम ने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की और 349 रन बनाए. इस दौरान माइकल क्लार्क ने 77 रन की अच्छी इनिंग्स खेली. पॉन्टिंग ने भी 66 रन बनाए. लेकिन पहली पारी के शर्मनाक प्रदर्शन की वजह से दूसरी पारी का अच्छा खेल भी कुछ नहीं कर पाया और ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 179 रन की बढ़त ही मिल पाई. इसके बाद पाकिस्तान तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ही जीत के पास पहुंच गया.

पाकिस्तान के बल्लेबाज सलमान बट पहली बार टीम की कप्तानी कर रहे हैं. पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में पराजित कर दिया था, जिसके बाद शाहिद अफरीदी ने टेस्ट मैचों से ही संन्यास ले लिया. अफरीदी की जगह बट को कप्तान बनाया गया है.

पाकिस्तान ने पिछले 15 साल में ऑस्ट्रेलिया से कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है. उस पर इस साल के शुरू का वह सिडनी टेस्ट भी मनोवैज्ञानिक दबाव बना सकता है, जब वह जीत के लिए 176 रन का पीछा कर रहा था और पूरी टीम सिर्फ 136 पर आउट हो गई थी.

पाकिस्तान घरेलू सीरीज के तहत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेल रहा है. पिछले साल श्रीलंका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पर कातिलाना हमले के बाद से पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेले जा रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः वी कुमार