1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऐशो आराम में भी नाखुश बच्चे

१२ अप्रैल २०१३

सहूलियत का सारा सामान मुहैया होने के बाद भी ज्यादातर जर्मन बच्चे जीवन से संतुष्ट नहीं हैं. क्या जीवन की आसानियां ही इनकी दुश्मन बन गई हैं?

https://p.dw.com/p/18Ep4
तस्वीर: picture-alliance/dpa

जर्मनी में बाल कल्याण पर यूनिसेफ की ताजा रिपोर्ट के अनुसार यहां बच्चे जीवन में तमाम तरह के आराम के बावजूद भी सुखी महसूस नहीं करते. जर्मनी में युवा सिगरेट कम पीते हैं, ये शिक्षित हैं और अपने माता पिता की पीढ़ी के मुकाबले उनमें किशोरावस्था में गर्भधारण के मामले भी कम हैं. लेकिन ऐसे में भी जर्मन बच्चे जीवन से संतुष्ट और कई तो खुश भी नहीं हैं. यूनिसेफ के एक सर्वे के बाद छपी रिपोर्ट के अनुसार शिक्षा, सुरक्षा, सामाजिक ढांचे, पर्यावरण और जन कल्याण की सुविधाओं के स्तर पर 20 विकसित देशों में जर्मनी को छठे स्थान पर पाया गया है. सात में से एक बच्चा जीवन से नाखुश है.

जरूरत से ज्यादा सुरक्षा

जर्मन शिक्षक संघ के अध्यक्ष योसेफ क्राउस इसके पीछे कुछ और वजह मानते हैं. क्राउस को लगता है कि बच्चों को यहां इतना ज्यादा सुरक्षित वातावरण दिया जाता है कि उन पर बाद में अच्छे प्रदर्शन का भारी दबाव आ जाता है.

Infografik Lage der Kinder in Industrienationen ENG

आम तौर पर हर परिवार में सिर्फ एक बच्चा है. ऐसे में उन्हें बहुत ज्यादा प्यार दुलार और संरक्षण मिलता है. नतीजा यह होता है कि बच्चे के आसपास रहने वाले लोगों का वह दबाव महसूस करता है. क्राउस के अनुसार जर्मनी के 20 फीसदी परिवार अपने बच्चों को जरूरत से ज्यादा दुलार करते हैं, "इस तरह की असल में अनुकूल परिस्थिति और उसके प्रति आपके व्यवहार के बीच अंतर होना ही समृद्ध समाज की मुसीबत है." वह मानते हैं कि ऐसा जर्मनी में ही होता है.

सामाजिक अंतर

रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट किया गया है कि ऐसा नहीं है कि जर्मनी के सभी बच्चे समृद्ध हैं. बच्चों में गरीबी के मामले यहां भी काफी हैं. संयुक्त राष्ट्र ने नीति निर्माताओं से मांग की है कि वे बाल गरीबी से निबटने के लिए कम आमदनी वाले अभिभावकों और बच्चों की अकेले परवरिश कर रहे मां या बाप की मदद के रास्ते निकालें. जर्मनी के परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस बारे में कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है.

इस सर्वे में नीदरलैंड्स को यूरोपीय संघ के सदस्य देशों में सबसे ऊपर और रोमानिया को सबसे नीचे पाया गया है.

रिपोर्टः नाओमी कोनराड/एसएफ

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी