1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऐसे चोरी होते हैं चीन में कुत्ते

१६ दिसम्बर २०१६

चीन में पलक झपकते ही कुत्ते चोरी हो जाते हैं. चोर क्रूर तरीके से कुत्तों को पकड़ते हैं. कैसे होती है ये संगठित चोरी.

https://p.dw.com/p/2UNMq
Handel und Verzehr von Hundefleisch in China
तस्वीर: picture-alliance/dpa

चीन और वियतनाम में कुछ इलाकों में कुत्ते का मांस खाया ही नहीं जाता उसे लजीज खाना भी माना जाता है. इसकी वजह से वहां कुत्तों की शामत आई रहती है. हालांकि कई लोग शौक के तौर पर कुत्ता पालते भी हैं, लेकिन उन्हें भी अपने कुत्ते को सुरक्षित रखने के लिए खास जतन करने पड़ते हैं. अगर जरा सी भी चूक रह गई तो कुत्ता चोरी हो जाएगा.

देश में आए दिन कहीं न कहीं कुत्तों की चोरी होती रहती है. सस्ते सीसीटीवी कैमरों की वजह से अब इन चोरियां का तरीका भी पता चलने लगा है. चोर कभी फंदा लेकर आते हैं तो कभी हुक वाली गन. गन से वह कुत्ते की कनपटी को निशाना बनाते हैं. और फिर हुक पर लगी रस्सी से उसे खींचकर चुरा ले जाते हैं.

चीन के यूलिन और गुआंगसी में हर साल गर्मियों में कुत्ते के मांस का फेस्टिवल भी चलता है. 10 दिन तक चलने वाले फेस्टिवल में 10,000 से 15,000 कुत्ते खाये जाते हैं. यूलिन के लोग फेस्टिवल को परंपरा बताते हैं. हाल के बरसों में पशु अधिकार कार्यकर्ता इस फेस्टिवल का विरोध करते रहे हैं.

(गैलरी: कुत्ते के मांस का चीनी पर्व)