1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऐसे पैदा होती है खुशी

१५ जनवरी २०१६

बेल्जियम के एंटवर्प शहर की मेट्रो रेल में एक आम सी सुबह थी. तभी ट्रेन के एक यात्री ने कुछ ऐसा किया कि वह सुबह यादगार बन गई और बहुत कुछ सिखा भी गई.

https://p.dw.com/p/1HeF6
तस्वीर: Fotolia/Unbreakable

यह वीडियो प्रसिद्ध यूरोपीय एजेंसी सर्विसप्लान बेनेलक्स के ऐड डिविजन गोंजालेस का काम है. इन्होंने "चूज हैपीनेस" यानि खुशी को चुनिए नामका एक अभियान चलाया. अभियान के पीछे थी मशहूर पेय कंपनी कोका कोला. इनका सूत्र वाक्य था कि "खुशी एक मुस्कान के साथ शुरु होती है", और गोंजालेस ने शांत, गुमसुम से मेट्रो यात्रियों के चेहरे खिलाने की ऐसी योजना बनाई. वीडियें में देखिए.

ब्रसेल्स की कंपनी गोंजालेस ने वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को जोर जोर से हंसने के लिए रखा था. लेकिन खुशियां फैलाने के लिए किसी की ड्यूटी लगाने की क्या जरूरत. कोई भी अपने आसपास खुशियां फैलाने वाला इंसान बन सकता है. यह आसान भी है क्योंकि हर खुशी एक प्यारी सी मुस्कान से ही शुरु होती है.

आरआर/आईबी