1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑटिज्म और कीटनाशकों के बीच रिश्ता

२३ जून २०१४

खेतों में कीटनाशकों का इस्तेमाल फसल के लिए भले ही अच्छा हो, लेकिन इन खेतों के आसपास रहने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए यह जहर है. इनसे उनके होने वाले बच्चों में ऑटिज्म का खतरा दो तिहाई अधिक बढ़ जाता है.

https://p.dw.com/p/1COM0
तस्वीर: M. Krishnan

ऑटिज्म यानी बेहतर प्रतिभा

एक नए शोध में उन खेतों में जहां कीटनाशकों का वाणिज्यिक इस्तेमाल होता है और उसके पास रहने वाली गर्भवती महिलाओं को पैदा होने वाले बच्चे के बीच कड़ी को जांचा गया है. लेकिन शोध में कारण और प्रभाव नहीं बताया गया. ऑटिज्म कोई दुर्लभ बीमारी नहीं है. यह तीसरा सबसे आम डेवलपमेंट डिसऑर्डर है. हर 100 में से एक बच्चा ऑटिज्म के साथ पैदा होता है. अमेरिका में यह तादाद औसतन हर 68 में से एक है.

ताजा शोध कैलिफोर्निया के खेतों में कीटनाशकों के इस्तेमाल और उसके पास रहने वाले करीब एक हजार परिवारों पर आधारित है. इन परिवारों में ऑटिस्टिक बच्चे हैं. कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में लोक स्वास्थ्य विज्ञान विभाग की उप प्रमुख इरवा हर्ट्ज पिचियाटो के मुताबिक, "हमने शोध में शामिल होने वाली महिलाओं की मैपिंग की, कि वह गर्भावस्था के दौरान कहां थीं और बच्चा पैदा होने के समय कहां थीं."

रसायनों से बचें

कैलिफोर्निया के कानून के मुताबिक कीटनाशकों के इस्तेमाल के बारे में विस्तार से रिकॉर्ड रखना पड़ता है, कौन सा कीटनाशक, कितनी मात्रा, कहां और कब इस्तेमाल किया गया है. पिचियाटो कहती हैं, "हमने पाया कि कई श्रेणी के कीटनाशकों का सामान्य तौर पर अधिक इस्तेमाल उन माताओं के घरों के पास किया गया जिनके बच्चों में ऑटिज्म का विकास हो चुका था या फिर उन्हें संज्ञानात्मक या अन्य कौशल सीखने में वक्त लगा." शोध में हिस्सा लेने वाले करीब एक तिहाई 1.25 से लेकर 1.75 किलोमीटर के दायरे में रह रहे थे, जहां वाणिज्यिक तौर पर कीटनाशकों का इस्तेमाल किया गया.

शोधकर्ताओं ने पाया कि ऑटिज्म का खतरा तब अधिक होता है जब रसायन का इस्तेमाल गर्भावस्था की दूसरी और तीसरी तिमाही में होता है. शोध की मुख्य लेखिका जैनी शेल्टन के मुताबिक, "यह शोध पहले हुए शोध के नतीजों की पुष्टि करता है जिसमें कहा गया था कि कैलिफोर्निया में ऑटिज्म के साथ पैदा हुए बच्चे और जन्म के पहले कृषि रसायनों के संपर्क में रिश्ता है."

शेल्टन कहती हैं कि जो महिला गर्भवती हैं उन्हें जहां तक संभव हो कृषि रसायन के संपर्क में आने से बचना चाहिए.

एए/आईबी (एएफपी)