1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्कर का भारतीय कनेक्शन

२२ फ़रवरी २०१३

सबसे बड़े फिल्मी पुरस्कार ऑस्कर में जिस तरह भारत का कनेक्शन देखा जा रहा है, वह बेगानी शादी में अब्दुल्लाह दीवाना जैसा है. कहा जा रहा है कि 36 नामांकन से भारत का रिश्ता है, पर सिर्फ एक भारतीय पुरस्कार की दौड़ में हैं.

https://p.dw.com/p/17I21
तस्वीर: dapd

सबसे ज्यादा नामांकन पाने वाले लिंकन में भारत के उद्योगपति अनिल अंबानी का पैसा, 11 नामांकन हासिल करने वाली लाइफ ऑफ पाई में भारत की कहानी और भारत में शूटिंग. कैथरीन बिगेलो की जीरो डार्क थर्टी की भारत में शूटिंग और सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक में अनुपम खेर का शानदार अभिनय. कुछ इस तरह भारत को ऑस्कर की दौड़ में शामिल किया गया है. पर सच्चाई यह है कि सिर्फ एक भारतीय बॉम्बे जयश्री इस पुरस्कार के लिए नामांकित हैं, बाकी हवाई किले हैं.

लिंकन में पैसा

डेनियल डे लेविस की अदाकारी और पारस पत्थर समझे जाने वाले स्टीवन स्पीलबर्ग की लिंकन अलबत्ता अमेरिकी राष्ट्रपति और दास प्रथा के गंभीर मुद्दे पर बनी हो लेकिन इसमें भारतीय कंपनी का बड़ा योगदान है. सिर्फ दो महीने में तैयार होने वाली इस फिल्म में अनिल अंबानी भी प्रोड्यूसर हैं. लिंकन की कहानी और निर्देशन को लेकर चर्चा इसके रिलीज होने से पहले ही होने लगी थी और जब इसे 12 ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया, तो अनिल अंबानी फूले नहीं समाए. उनका कहना है कि वह स्पीलबर्ग के साथ साझीदारी करके फख्र महसूस कर रहे हैं. डे लेविस ने फिल्म में लिंकन की भूमिका निभाई है.

फिल्म की ज्यादातर शूटिंग ड्रीमवर्क स्टूडियो में हुई है, जिसका 50 फीसदी शेयर अनिल अंबानी के पास है. इस स्टूडियो की स्थापना खुद स्पीलबर्ग ने की थी. लिंकन की सफलता पर भारत के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन भी खुश नजर आए. ट्विटर और फेसबुक पर उन्होंने इसे जाहिर करते हुए लिखा, "लिंकन को ऑस्कर के लिए 12 नामांकन मिले हैं. वे कह रहे हैं कि यह रिकॉर्ड है. स्टीवन स्पीलबर्ग के अलावा यह इसके सह निर्माता रिलायंस के लिए भी गर्व की बात है, जिसके मालिक अनिल अंबानी हैं. भारत के लिए गर्व की बात."

कहानी भारत की

बिग बी जिसे भारत के लिए गर्व की बात कर रहे हैं, वह सिर्फ पैसों की हिस्सेदारी भर है. तथ्य तो यह है कि आज तक किसी भारतीय फिल्म या अभिनेता को ऑस्कर नहीं मिला है. ब्रिटिश फिल्म स्लमडॉग मिलयेनियर को भले ही आठ ऑस्कर मिले हों लेकिन संगीत में एआर रहमान और रसूल पुकुट्टी को छोड़ कर किसी भारतीय को पुरस्कार नहीं मिला. फिल्म की ज्यादा प्रशंसा इसलिए हुई क्योंकि वह भारत के दागदार हिस्से को दिखाता है.

Life of Pi - Schiffbruch mit einem Tiger Schauspieler
लाइफ ऑफ पाई में इरफान और सूरज शर्मा जैसे भारतीय अदाकार हैंतस्वीर: AFP/Getty Images

इस बार भी भारत में फिल्माई और भारतीय अदाकारों के साथ बनाई गई लाइफ ऑफ पाई को 11 नामांकन मिले हैं, लेकिन इसमें काम करने वाले इरफान खान और सूरज शर्मा जैसे अदाकारों को नहीं. चूंकि फिल्म भारतीय पृष्ठभूमि पर बनी है, लिहाजा भारतीय संगीत का इस्तेमाल हुआ और जयश्री रामनाथ को तमिल गाने के लिए ऑस्कर में नामांकित किया गया है. बॉम्बे जयश्री के नाम से मशहूर कर्नाटक गायिका बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि गाना तैयार करने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई, "यह भारतीय संगीत के लिए खुशी का लम्हा है. कोई भी मां अपने बच्चे को यह सुना सकती है. भाषा अहम नहीं है, बल्कि इसका अहसास ज्यादा अहम है."

जयश्री को अकेले नहीं, बल्कि कनाडा के माइकल डाना के साथ ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया है. दो ऑस्कर जीत चुके एआर रहमान ने जयश्री को बधाई देते हुए ट्वीट किया, "बॉम्बे जयश्री को बधाई. पहली बार किसी तमिल गाने को पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया."

सबसे बड़ा उद्योग

भारत दुनिया के सबसे बड़े फिल्म उद्योगों में गिना जाता है और हर साल यहां 1000 से ज्यादा फिल्में बनती हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी पहचान नाच गाने और इंडियन शादियों तक सिमट कर रह जाती है. सत्यजीत रे के तौर पर भारत के नाम इकलौता ऑस्कर है, जो किसी निर्देशक को मिला हो. वह भी उन्हें किसी फिल्म के लिए नहीं, बल्कि उनके आखिरी दिनों में लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए दिया गया था. इसके अलावा रिचर्ड एटेनबरो की गांधी के लिए भानु अथैया को कॉस्ट्यूम का ऑस्कर दिया गया है.

Filmszene Silver Linings Playbook
सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक में अनुपम खेर ने भी छोटी भूमिका की हैतस्वीर: picture-alliance/dpa

भारत सरकार विदेशी श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार के लिए फिल्म भेजती है और हर बार चयन पर विवाद होता है. इस बार भी चर्चा में रही अच्छी फिल्मों को छोड़ बर्फी को भेजा गया, जो पहले राउंड में ही बाहर हो गई. अब डेविड ओ रसेल की सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक को आठ ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया है, जिसमें अभिनेता ब्रैडले कूपर ने पागलखाने में रह कर निकले चरित्र को बखूबी निभाया है.

नामांकन नहीं, पर खुश

इस फिल्म में अनुपम खेर ने डॉक्टर पटेल की छोटी सी भूमिका की है. वह इसके नामांकन पर फूले नहीं समा रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया, "फिल्म की पूरी टीम को बधाई और शुक्रिया. यह शानदार सफर रहा. भारतीय फिल्म का शुक्रिया." भारतीय अखबारों ने लिंकन की भूमिका वाले डेनियल डे लेविस और खेर की तस्वीरें एक साथ छापी हैं, जो भ्रामक हैं. लेकिन खेर इसमें भी खुश हैं, "मैं निजी तौर पर नामांकित नहीं किया गया हूं. लेकिन डेनियल के साथ तस्वीर देख कर अच्छा लग रहा है."

ऑस्कर में नामांकित चौथी फिल्म, जिसे भारत के साथ जोड़ा जा रहा है, वह है अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के मारे जाने पर तैयार की गई फिल्म जीरो डार्क थर्टी. कनेक्शन सिर्फ इतना है कि फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग चंडीगढ़ के पास मनीमाजरा में हुई. पिछले साल इस इलाके को पाकिस्तान के एबटाबाद का रंग दिया गया था, जहां ओसामा बिन लादेन आखिरी समय में रह रहा था. लेकिन पाकिस्तानी झंडे लहराने और गाड़ियों पर पाकिस्तान के नंबर प्लेट लगाने की वजह से लोग इतना गुस्सा हुए कि उन्होंने शूटिंग पूरी नहीं होने दी. अब चूंकि फिल्म ऑस्कर के लिए नामांकित हुई है, भारतीय मीडिया ने रिपोर्ट दी है कि "मनीमाजरा बाजार के दुकानदार फूले नहीं समा रहे हैं कि बिगेलो की फिल्म को ऑस्कर के लिए नामित किया गया है."

रिपोर्टः अनवर जे अशरफ

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें