1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग का शक

१२ सितम्बर २०१०

इंग्लैंड में मैच फिक्सिंग का जिन्न निकलने के बाद नई बातें सामने आ रही हैं. लंदन के एक अखबार का दावा है कि पिछले साल आईपीएल 2 के दौरान 29 खिलाड़ियों पर स्पॉट फिक्सिंग का शक किया जा रहा है, जिनमें दो ऑस्ट्रेलिया के हैं.

https://p.dw.com/p/PAEH

भारत में 26/11 के आतंकवादी हमलों और लोकसभा चुनाव की वजह से पिछले साल का आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में खेला गया. ब्रिटेन के संडे टाइम्स का दावा है कि आईपीएल 2 के दौरान कई क्रिकेटरों ने स्पॉट फिक्सिंग की.

अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधी इकाई ने कुछ क्रिकेटरों की लिस्ट तैयार की है. इसमें कुछ बहुत बड़े नाम भी शामिल हैं. हालांकि इंग्लैंड या पाकिस्तान के किसी खिलाड़ी पर आरोप नहीं है. पिछले साल पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आईपीएल 2 में नहीं खेलाया गया था.

Lalit Modi ehemaliger Chef der indischen Cricketliga IPL
भ्रष्टाचार के आरोपों में मोदी को पद से हटाया गयातस्वीर: AP

रिपोर्ट का कहना है, "कुछ जगहों पर बहुत शक पैदा करने वाला सट्टा लगा."

इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों को छोड़ कर इंग्लैंड बोर्ड ने आईपीएल से दूरी बनाए रखी है. लेकिन अगले सीजन में ज्यादा खिलाड़ी आईपीएल 4 में खेल सकते हैं. लगातार तीन साल तक कामयाब आयोजन के बाद इसके कमिश्नर ललित मोदी को इस साल भ्रष्टाचार से ही जुड़े मामले की वजह से निलंबित कर दिया गया है और बीसीसीआई उनके खिलाफ जांच कर रही है.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें