1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्टर खेलगांव में विस्फोटक लेकर घुसा

२२ सितम्बर २०१०

एक ऑस्ट्रेलियाई टीवी चैनल ने दावा किया है कि उसका रिपोर्टर सुरक्षाकर्मियों को चमका देकर विस्फोटक के साथ दिल्ली के खेलगांव परिसर में घुस गया. चैनल ने इस खबर को दिखा कर कॉमनवेल्थ खेलों के सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठाए हैं.

https://p.dw.com/p/PIkZ
दिल्ली कॉमनेवल्थ खेलगांवतस्वीर: DW

ऑस्ट्रेलियाई टीवी चैनल सेवन के रिपोर्टर माइक डफी का दावा है कि वह कॉमनवेल्थ खेलों के स्टेडियम में विस्फोटक लेकर घुसने में कामयाब हो गए. डफी के मुताबिक इस विस्फोटक में डेटोनेटर की मदद से धमाका कराया जा सकता है. 3news.co.nz नाम की वेबसाइट पर जारी वीडियो फुटेज में डफी नई दिल्ली में कुछ खरीदारी करते दिख रहे हैं. बेचने वाला आदमी माइक डफी को विस्फोट करने के तरीके भी समझा रहा है.   

Jama Masjid
पिछले दिनों ही जामा मस्जिद के पास विदेशियों पर हुआ हमलातस्वीर: UNI

वीडियो फुटेज में सामान बेचने वाले की बात साफ सुनाई दे रही है. वह डफी से कह रहा है, "अगर मुझे इस कार को उड़ाना हो तो सिर्फ विस्फोटक और डेटोनेटर की जरूरत है." डफी का दावा है कि उन्हें नई दिल्ली में बहुत आसानी से अमोनियम नाइट्रेट और दूसरे विस्फोटक मिल गए जो खदानों में इस्तेमाल किए जाते हैं.

नई दिल्ली में 3 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक कॉमनवेल्थ खेलों का आयोजन हो रहा है. वेबसाइट पर लगी फुटेज में डफी ने कहा है, हमें ज्यादा मेहनत किए बगैर ही दिल्ली की सड़कों पर अमोनियम नाइट्रेट और दूसरे सामान मिल गए. यहां ये चीजें राशन की दुकानों पर भी मिल जाती हैं."

रविवार को ही दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में अज्ञात लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर ताइवान के दो नागरिकों को घायल कर दिया. बाद में इंडियन मुजाहिदीन नाम के आतंकी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी ली और खेलों के दौरान बड़े हमले करने की चेतावनी भी दी. इन सब घटनाओं ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. खेलों के लिए स्टेडियम देर से तैयार होने के कारण सुरक्षा बलों को इंतजामों के लिए कम वक्त मिला है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें