1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओबामा का पाकिस्तान जाने का इरादा नहीं

१९ अगस्त २०१०

नवंबर में भारत और अन्य एशियाई देशों की यात्रा के समय अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का पाकिस्तान जाने का कोई इरादा नहीं है. ओबामा का भारत दौरा आपसी संबंधों के लिए अहम. राष्ट्रपति के तौर पर पहली भारत यात्रा होगी.

https://p.dw.com/p/OrDw
भारत जाएंगे ओबामातस्वीर: AP

व्हाइट हाउस के प्रेस उप सचिव ने बिल बर्टन ने कहा, "मैंने इस बारे में कोई चर्चा नहीं सुनी है." राष्ट्रपति के तौर पर बराक ओबामा अपनी पहली यात्रा पर भारत जा रहे हैं. इसे दोनों देशों के कूटनीतिक संबंधों के लिए अहम माना जा रहा है.

बर्टन ने कहा कि अमेरिका बाढ़ से ग्रस्त पाकिस्तान के लिए हर संभव मदद कर रहा है. वह कहते हैं, "हमने उन्हें लाखों डॉलर की सहायता दी है. अमेरिकी हेलिकॉप्टर और सी-130 विमान खाने पीने की चीजें और दवाइयां हर रोज पहुंचा रहे हैं. पाकिस्तानी सरकार की ओर से जो भी अनुरोध आ रहे हैं, हम उन्हें पूरा कर रहे हैं. हम उनके साथ मिल कर काम कर रहे हैं और जो गैर सरकारी संगठन वहां मौजूद हैं वे सुनिश्चित कर रहे हैं कि उन्हें हर संभव मदद हम कर सकें."

बर्टन ने कहा पाकिस्तान के साथ अमेरिकी संबंध सिर्फ आतंकियों और चरमपंथियों से लड़ने तक सीमित नहीं हैं. उनके मुताबिक, "हम उन्हें हर संभव मदद देने की कोशिश कर रहे हैं. अमेरिका अपनी भूमिका निभा रहा है. जो लोग इतनी बुरी तरह बाढ़ से प्रभावित हैं उन्हें मदद करे."

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें