1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओबामा के आने से पहले भारत ने मांगा हेडली

१ नवम्बर २०१०

भारत ने कहा है कि वह मुंबई हमलों की साजिश में शामिल अमेरिकी नागरिक रिचर्ड हेडली के प्रत्यर्पण के लिए दबाव बढ़ाएगा. रिचर्ड हेडली ने साजिश में शामिल होने की बात कबूल कर ली है. इसी हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति भारत आ रहे हैं.

https://p.dw.com/p/PvZt
भारतीय गृह मंत्री पी. चिदंबरमतस्वीर: APImages

आतंकवाद के खिलाफ जंग में दोनों देशों की बढ़ती साझीदारी के बावजूद भारत और अमेरिके के रिश्तों में हेडली का जिक्र बहुत सुखद नहीं रहा है. इस बीच ओबामा के दिल्ली पहुंचने से पहले भारत ने फिर हेडली के प्रत्यर्पण की मांग उठाई है. गृहमंत्री पी चिदंबरम ने हेडली के प्रत्यर्पण के बारे में कहा है, "यह एक विकल्प है और मैं कहता हूं कि हम इसके लिए मांग करते रहेंगे."

भारत के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पिछले हफ्ते कहा था कि अमेरिका ने हेडली के बारे में पहले से जानकारी नहीं दी. इस अधिकारी का कहना है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को इस बात की पहले से जानकारी थी कि हेडली हमलों के सिलसिले में भारत आ चुका है. उधर भारत में अमेरिका के राजदूत टिमोथी रोमर ने इस बात से इंकार किया है कि अमेरिका ने जान बूझकर भारत से कोई जानकारी छिपाई.

इस बारे में गृहमंत्री चिदंबरम ने कहा है कि मुंबई हमलों के एक साल बाद अमेरिका ने डेविड हेडली का नाम लिया.

चिदंबरम ने कहा, "हमले से पहले अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने कुछ जानकारी जरूर दी लेकिन उनमें हेडली के नाम का जिक्र नहीं था." चिदंबरम का यह भी कहना है, "अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने हमले के बाद भी कई सारी जानकारियां मुहैया कराईं और मैं पहले भी कह चुका हूं कि दोनों देशों के बीच खुफिया जानकारियों का लेनदेन बहुत अच्छे से होता रहा है." चिदंबरम के मुताबिक अमेरिकी ने अक्टूबर 2009 में पहली बार डेविड हेडली का जिक्र छेड़ा.

इस साल जून में भारतीय अधिकारियों ने अमेरिका जाकर रिचर्ड हेडली से एक हफ्ते तक पूछताछ की. इस दौरान उन्हें कई अहम जानकारियां मिलीं लेकिन अधिकारी हेडली से और पूछताछ करना चाहते हैं. भारतीय खुफिया एजेंसियों की एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हेडली ने उन्हें बताया कि मुंबई हमलों में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी भी शामिल थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें