1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओबामा को धमकी दी तो अमेरिका जाने पर पाबंदी

१५ सितम्बर २०१०

ब्रिटेन में एक किशोर ने जब नशे में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को ईमेल लिखी तो सोचा भी नहीं होगा कि अब अमेरिका जाने का कभी मौका नहीं मिलेगा. असल में ईमेल में उन्होंने जमकर अपशब्द लिखे थे.

https://p.dw.com/p/PCDu
तस्वीर: AP

ब्रिटेन के द सन अख़बार के मुताबिक अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने ब्रिटिश पुलिस से कहा है कि वे ल्युक एंजेल को समझा दें कि इस तरह की हरकतें बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.

17 साल के ल्युक एंजेल भी मान चुके हैं कि 9/11 हमलों पर एक टीवी कार्यक्रम देखने के बाद उन्हें अमेरिकी सरकार पर गुस्सा आ गया. आनन फानन में उन्होंने अपना कंप्युटर खोला और अमेरिकी सरकार की आलोचना करते हुए ओबामा को ईमेल भेज दी. इस ईमेल में धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल तो हुआ ही था साथ ही गालियां लिखने की बात भी सामने आ रही है.

पुलिस ने भी सीधे सीधे शब्दों में ल्युक एंजेल को समझा दिया कि अब उनकी सजा यह है कि अमेरिका जाने का मौका उन्हें कभी नहीं मिलेगा. सन अखाबर को ल्युक ने बताया कि अमेरिका जाने या न जाने से उन्हें तो कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन इस घटना से उनके माता पिता को जरूर परेशानी हुई है.

जब पुलिस अधिकारी ल्युक एंजेल को समझाने के लिए उसके घर गए तो तब तक उनका नशा उतर चुका था. ल्युक को विश्वास ही नहीं आया कि यह काम उसने किया है. ल्युक ने कहा, "ओह, क्या ये मैंने किया है." वैसे पुलिस भी मानती है कि ल्युक एजेंल ने नासमझी में यह हरकत की है इसलिए उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया जा रहा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: आभा एम