1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओबामा ने विज्ञापनों से कहा, आवाज...नीचे

१६ दिसम्बर २०१०

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक कानून पर दस्तखत किए हैं जो विज्ञापनों की आवाज का स्तर तय करेगा. यानी अब ऐसा नहीं होगा कि किसी विज्ञापन की आवाज एकदम ज्यादा हो जाए.

https://p.dw.com/p/QckK
तस्वीर: AP

अब विज्ञापन किसी भी सूरत में टीवी पर उस वक्त जारी कार्यक्रम की आवाज से ज्यादा नहीं चिल्ला पाएंगे. आमतौर पर ऐसा होता है कि टीवी पर किसी कार्यक्रम के बीच में जब विज्ञापन आते हैं तो उनकी आवाज का स्तर बहुत ज्यादा होता है. यह टीवी देखने वालों के लिए काफी बड़ी परेशानी बन चुका है. इसी परेशानी को हल करने के लिए अमेरिका में नया कानून बनाया गया है.

Symbolbild TV Fernsehen
तस्वीर: BilderBox

बुधवार को बराक ओबामा ने इस कानून पर दस्तखत किए. इस कानून के मुताबिक संघीय संचार कमिशन (एफसीसी) को अब टीवी कार्यक्रमों के हिसाब से विज्ञापनों की आवाज का स्तर तय करना होगा. एक साल के भीतर यह काम खत्म हो जाएगा.

नया कानून एक साल बाद लागू होगा. इस कानून के तहत बनाए जाने वाले नियम सभी प्रसारकों पर लागू होंगे चाहे वे सैटेलाइट के जरिए प्रसारण करें या केबल टीवी के जरिए.

इस कानून को बनाने के लिए जिन सांसदों ने जोर आजमाइश की, उनका कहना है कि लोगों से उन्हें काफी शिकायतें मिल रही थीं. लोगों का कहना है कि टीवी की आवाज का बढ़ना उनके लिए खतरनाक और परेशान करने वाला है.

वैसे इस बारे में शिकायतें मिलना कोई नई बात नहीं है. 1960 में बज विज्ञापन शुरू हुए तभी से अमेरिकी संस्था एफसीसी को शिकायतें मिलती रही हैं. लेकिन अब तक इसे नियमित नहीं किया गया था.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें