1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओलंपिक में लौट सकती है कुश्ती

३० मई २०१३

तीन महीने पहले ही कुश्ती को ओलंपिक से बाहर किया गया था लेकिन इसे दोबारा शामिल करने की राह बनती दिख रही है. कुश्ती के अलावा बेसबॉल और स्क्वैश भी ओलंपिक की होड़ में हैं.

https://p.dw.com/p/18hEo
तस्वीर: picture alliance / dpa

वैसे कुश्ती एक तरह के सेमीफाइनल में घिरा है. तीन खेलों में से सिर्फ एक को ही अंतिम तौर पर ओलंपिक में शामिल किया जाएगा. सितंबर में अर्जेंटीना में वोटिंग होनी है और बाकी के दो खेलों को निराशा ही हाथ लगेगी.

इस मामले में पांच और खेलों पर चर्चा हुई, जो आखिरी स्तर तक नहीं पहुंच पाए. कराटे, वेकबोर्डिंग, ट्रैकिंग, वुशू और रोलर स्पोर्ट्स को लाल झंडी दिखा दी गई. हालांकि अमेरिका का राष्ट्रीय खेल बेसबॉल और स्क्वैश अब भी रेस में बना है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष याक रोगे का कहना है, "यह आसान फैसला नहीं होता लेकिन मुझे लगता है कि बोर्ड के सदस्यों ने अच्छा फैसला किया है."

इसके साथ मरती हुई कुश्ती में जान फुंकती दिख रही है. अंतरराष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष नेनाद लालोविच ने कहा, "हमारे पास दूसरा मौका है. हमने पहला मैच जीत लिया है. लेकिन अभी एक मैच और खेलना है."

Olympia 2012 Jordan Ernest Burroughs Ringen
तस्वीर: Getty Images

कुश्ती को ओलंपिक से निकाले जाने के बाद से काफी विवाद हुआ है. हालांकि ताजा फैसले के बाद अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति आईसीसी की भी किरकिरी हो रही है कि उसने ऐसे खेल को क्यों बंद करने का फैसला किया, जो दोबारा जगह बनाता दिख रहा है. फरवरी में ही तय किया गया है कि कुश्ती को ओलंपिक 2020 में शामिल नहीं किया जाएगा. यह ऐसा खेल है, जो 1896 के एथेंस के पहले ओलंपिक से लेकर अभी तक हर बार (सिर्फ 1900 में नहीं) खेला गया है. वैसे यह खेल प्राचीन ओलंपिक में भी खेला जाता था.

कुश्ती को अगर दोबारा ओलंपिक में रखने का फैसला किया गया, तो उसके नियमों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. पहले राउंड में कुश्ती को आसानी से जीत मिल गई, जब 14 में से आठ सदस्यों ने इसके पक्ष में वोटिंग की. भारत पिछले दो बार से कुश्ती में पदक जीतता आया है. दोनों ही बार भारत के सुशील कुमार ने पदक जीता है. भारत को कुश्ती में कुल चार ओलंपिक पदक मिल चुके हैं.

लालोविच ने पहले राउंड के बाद खुशी से झूमते हुए कहा, "जिन्होंने भी हमारी मदद की है, हम उनसे विनती करते हैं कि हमारी एक मदद और करें. खेल अभी खत्म नहीं हुआ है. अभी थोड़ी राहत मिली है. सितंबर में उन सभी लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, जो इस खेल के लिए खेल रहे हैं."

खर्चे को कम करने के लिए आईओसी को कुछ खेलों को कम करना पड़ रहा है. इसके साथ आयोजन खर्च के अलावा एथलीटों पर होने वाले खर्चों पर भी लगाम लगाई जा सकेगी. पहले कुश्ती को ओलंपिक के 26 प्रमुख खेलों में रखा जाता था लेकिन 2012 के लंदन ओलंपिक के बाद प्रमुख खेलों की संख्या 25 कर दी गई है.

एजेए/एमजे (डीपीए, एपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी