1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कछुओं की तस्करी में बांग्लादेशी धरा गया

२९ सितम्बर २०१०

कछुओं की तस्करी करने वाला एक बांग्लादेशी तस्कर थाईलैंड की पुलिस के हत्थे चढ़ा. बैंकॉक में पकड़े गए इस तस्कर के पास से बहुत सारे जिंदा कछुए बरामद किए गए.

https://p.dw.com/p/PPar
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

बैंकॉक स्थित सुवर्णभूमि हवाई अड्डे पर पकड़े गए इस तस्कर के पास से चार सूटकेस बरामद किए गए जिनमें 1140 जीवित कछुए पाए गए. थाईलैंड के कस्टम विभाग के महानिदेशक सोमची सजापॉंग ने बताया कि ये सभी भारत में पाई जाने वाली स्टार नामक प्रजाति के कछुए है.

इन कछुओं को बैंकॉक के चातुचक में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध साप्ताहिक बाजार में बेचने के लिए लाया गया थे. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत लगभग 1.6 लाख अमेरिकी डॉलर आंकी गई है.

सोमची ने बताया कि इस प्रजाति के 15 सेंटीमीटर लंबे इन कछुओं की थाईलैंड में काफी मांग है क्योंकि देखने में काफी सुंदर लगने के कारण इन्हें यहां काफी पसंद किया जाता है.

पकड़े गए बंगलादेशी की पहचान उजागर नहीं की गई है. थाईलैंड के कानून के मुताबिक इस मामले मे दोषी पाए जाने पर आरोपी को 14 साल तक की जेल और 40 हजार भाट का जुर्माना हो सकता है. कछुए की इस प्रजाति का वजूद खतरे में होने के कारण यह संरक्षित जीवों के दायरे में रखी गई है. इस कारण से बिना लाइसेंस हासिल किए इसकी खरीद फरोख्त प्रतिबंधित है. बांग्लादेशी नागरिक को बिना लाईसेंस के इन कछुओं को बेचने की कोशिश करने के आरोप में पकड़ा गया है.

रिपोर्टः डीपीए/निर्मल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें