1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कड़े मुकाबले में नॉर्वे का रूढ़िवादी दल संसदीय चुनाव जीता

१२ सितम्बर २०१७

रुढ़िवादी प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग ने लेबर पार्टी की नेतृत्व वाले विपक्ष को संसदीय चुनावों में मामूली अंतर से हरा दिया है. सोलबर्ग पिछले 30 सालों में दूसरी बार सीधा जनादेश जीतने वाली पहली रूढ़िवादी नेता साबित हुई हैं.

https://p.dw.com/p/2jnQJ
Norwegen Wahlen Premierministerin Erna Solberg
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Hommedal

नॉर्वे के चुनाव निदेशालय के अनुसार 95 प्रतिशत वोटों की गिनती होने तक, रूढ़िवादी गठबंधन दल ने अपने सहयोगी पार्टियों के साथ संसद की 169 सीटों में से 89 सीटों पर जीत हासिल की है. सोलबर्ग ने ओस्लो में समर्थकों की रैली को संबोधित करते हुए कहा, "हमें थोड़ा सतर्क होना चाहिए, लेकिन ऐसा लगता है कि हमारे पास एक गैर-समाजवादी बहुमत होगा". उन्होंने कहा," हमारे समाधानों ने काम किया. हमने रोजगार उपलब्ध कराया है, लेकिन आगे हमारे लिए कुछ चुनौतियां हैं. तेल का राजस्व कम होने जा रहा है. हम सभी को जिम्मेदारी लेनी चाहिए."

इस चुनाव के परिणाम नॉर्वे के तेल उद्योग पर गहरा असर डाल सकते हैं. गठबंधन दलों की कई पार्टियां नॉर्वे के तटों पर आर्कटिक महासागर में तेल के खनन पर सीमाएं लगाने की मांग कर रही हैं.

Norwwegen Premier Erna Solberg Wahlergebnisse Jubel
तस्वीर: Reuters/Scanpix/H. Thorbjornsen

इस चुनाव में जोनास गार स्टॉयरे के नेतृत्व वाली विपक्षी लेबर पार्टी ने अब तक 80 सीटें जीती हैं. जोनास गार पहले विदेश मंत्री रह चुके हैं. इस चुनाव में उन्होंने अपनी हार स्वीकार की और अपने प्रतिद्वंदी को बधाई दी. उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि यह लेबर पार्टी के लिए निराशाजनक है. उनका लक्ष्य नॉर्वे को एक नयी सरकार देना था. वे जानते थे कि यह करीबी टक्कर होगी. लेकिन जैसा कि अब दिख रहा है यह कन्जरवेटिव-प्रोग्रेसिव पार्टी को हटाकर लेबर पार्टी को लाने के लिए काफी नहीं है.

लेबर पार्टी को इस चुनाव में 27.3 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए हैं. पिछले चुनाव में लेबर पार्टी को 30.8 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे. ग्रीन और रेड दोनों पार्टियों को संसद में अतिरिक्त प्रतिनिधित्व के लिए जरूरी 4 प्रतिशत वोट से भी कम वोट मिले. लिबरल पार्टी और क्रिस्चियन डैमोक्रैट्स ने 4 प्रतिशत वोटों के साथ अपनी जगह बचा ली.

सोलबर्ग ने अपने भाषण में गठबंधन पार्टी के नेता सिव जेनसेन (प्रोग्रेसिव पार्टी), ट्रिन स्केई ग्रांडे (लिबरल पार्टी) और क्नूट आरिल्ड होराइदे (क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स) को धन्यवाद दिया और कहा कि गठबंधन के विषय में आगे की बातचीत के लिए उन्होंने तीनों को आमंत्रित किया है.

एसएस/एनआर (रॉयटर्स, एएफपी)