1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कनाडा के दो खिलाड़ी गेम्स से हटे

२३ सितम्बर २०१०

कनाडा के दो खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ खेलों में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है. स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए तीरंदाजों ने दिल्ली आने से मना कर दिया. कनाडाई टीम ने भारत की यात्रा टाली.

https://p.dw.com/p/PKGb
तस्वीर: DW

केविन टाटरिन और डीटमार ट्राइलस के दिल्ली न आने के फैसले की जानकारी आर्चरी कनाडा के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर स्कॉट ओलिगविए ने दी. उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने या न लेने के फैसले के लिए खिलाड़ी स्वतंत्र हैं. आधिकारिक एलान के वक्त 25 साल के टाटरिन ने कहा, ''एक मेडल से ज्यादा महत्वपूर्ण मेरे लिए अपनी सुरक्षा है.''

अन्य खिलाड़ियों का हवाला देते हुए टाटरिन कहा, ''जब अन्य खिलाड़ी भी वहां नहीं जाना चाहते हैं तो मैं क्यों जाऊं. घर में ही ऐसा लग रहा कि वो जाने लायक जगह नहीं है.'' इस बीच कनाडा के मीडिया ने कहा है कि सरकार दिल्ली की स्थिति पर नजर बनाए हुए है. यही वजह है कि टीम ने दिल्ली आने का कार्यक्रम फिलहाल टाल दिया है. कहा जा रहा है कि अब अंतिम फैसला सरकार की सहमति से किया जाएगा.

इससे पहले ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी भी कॉमनवेल्थ खेलों में हिस्सा लेने से इनकार कर चुके हैं. न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को लेकर भी शंका बरकरार है.

खेलों से ठीक पहले आ रही इन खबरों ने आयोजन की चमक धुंधली कर दी है. हालांकि भारत सरकार और दिल्ली पुलिस का कहना है कि सुरक्षा में कोई चूक नहीं है. लेकिन खेलगांव में फैली गंदगी ने बड़ी टीमों के बड़े एथीलीटों को नाक मुंह सिकोड़ने पर मजबूर कर दिया है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल