1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

करारी हार से पाकिस्तान को मोहम्मद यूसुफ याद आए

२ अगस्त २०१०

इंग्लैंड के हाथों करारी हार झेलने के बाद पाकिस्तान की टीम को अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ की याद आई. 354 रन से हारने के बाद टीम ने मोहम्मद यूसुफ के इमरजेंसी जैसे अंदाज में बुलावा भेजा. कहा, जल्दी आओ.

https://p.dw.com/p/OZd9
तस्वीर: AP

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अनिश्चितकालीन प्रतिबंध झेल रहे यूसुफ को संकटमोचन के तौर पर बुलाया जा रहा है. टीम मैनेजमेंट को लग रहा है कि मौजूदा टीम की बल्लेबाजी बेहद खोखली है. इंग्लैंड के खिलाफ चौथी पारी में टीम सिर्फ 80 रन पर ढह गई. दहाई का आंकड़ा सिर्फ दो बल्लेबाज छू पाए. अब पीसीबी के चीफ सिलेक्टर मोहसिन खान कहते हैं, ''टीम ने हमसे मोहम्मद यूसुफ को भेजने का आग्रह किया. मैंने और इसकी चर्चा अन्य लोगों से की. हमारे चयनकर्ताओं ने यूसुफ की वापसी को मंजूरी दे दी है.''

अरसे तक मोहम्मद यूसुफ को दूध की मक्खी की तरह दूर रखने के बाद अब पीसीबी को उनकी काबिलियत का भी अहसास हो रहा है. टीम के एक सूत्र ने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो से कहा, ''एक अनुभवी खिलाड़ी जिसने रनों का अंबार लगाया हो, वह कैसे बाहर बैठ सकता है.'' यूसुफ की वापसी से अब टीम में अंदरूनी हलचल भी तेज हो गई हैं. कहा जा रहा है कि यूसुफ की वापसी को लेकर कप्तान सलमान बट्ट और कोच वकार यूनुस से कोई मशविरा नहीं किया गया. उन्हें सिर्फ जानकारी दी गई कि अगले टेस्ट में मोहम्मद यूसुफ खेलेंगें. यह अभी तय नहीं हुआ है कि यूसुफ खेलेंगे तो कौन बाहर बैठेगा.

Matt Prior Andrew Strauss
इंग्लैंड ने बाजा बजायातस्वीर: AP

हैरानी की बात है कि बल्लेबाजों की वजह से मिली करारी हार का ठीकरा अब तक सिर्फ लेग स्पिनर दानिश कनेरिया के माथे पर फोड़ा है. उन्हें बाकी बचे मैचों से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह पाकिस्तान से बाएं हाथ के स्पिनर हसन रजा को बुलाया गया है.पाकिस्तान को अभी इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट और खेलने हैं. दूसरा टेस्ट छह अगस्त से खेला जाएगा.

वहीं पाकिस्तान को अर्श से फर्श पर लाने या यूं कहें कि ऐतिहासिक जीत के बाद ऐतिहासिक हार दिखाने वाले जेम्स एंडरसन इंग्लैंड की प्रेस में हीरो बनकर छाए हुए हैं. कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस का कहना है कि जिस विकेट पर गेंद स्विंग होती है वहां एंडरसन दुनिया के सबसे घातक गेंदबाज हैं. वहीं पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों की खूब आलोचना की है. वेस्ट इंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग का कहना है, ''अगर कोई मंगल ग्रह से आ जाए तो वह समझेगा की उमर गुल पाकिस्तान के चोटी के बल्लेबाज हैं.''

पाकिस्तानी मीडिया भी टीम पर बरसा है. हफ्ते भर पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत को पाकिस्तान क्रिकेट की सबसे बड़ी जीतों में से एक बताने वाले टीवी चैनल अब टीम को आईना दिखा रहे हैं. वैसे पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन से बाकी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों को कोई हैरानी नहीं हुई. सब जानते है कि पाकिस्तान एक ऐसी टीम है जो कभी किसी को भी हरा सकती है और अगले ही दिन किसी से भी बुरी तरह हार सकती है. रिकॉर्ड बुक इस बात की गवाह भी है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन