1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कर्नाटक में बस दुर्घटना, 30 की मौत

३० मई २०१०

कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में बैंगलोर जा रही एक बस के पलट जाने से 30 लोगों की मौत हो गई है और 28 लोग घायल हुए हैं. बस ड्राइवर और कंडक्टर घटनास्थल से फरार. ट्रांसपोर्ट मंत्री ने कहा, ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा.

https://p.dw.com/p/NdAu
फाइल फोटोतस्वीर: AP

चित्रदुर्ग में हुई इस दुर्घटना में मारे गए लोगों में 10 बच्चे भी शामिल हैं. चल्लाकेरी इलाके में हुई इस घटना में बस पहले एक बैरीकेड से टकराई और फिर पलट गई. स्थानीय समयानुसार दोपहर 2.15 पर हुई इस दुर्घटना में डीजल टैंक ने आग पकड़ ली. कर्नाटक के ट्रांसपोर्ट मंत्री आर अशोक ने कहा है कि शुरुआती रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि बस ड्राइवर की लापरवाही के चलते यह दुर्घटना हुई.

घटनास्थल का दौरा कर रहे आर अशोक ने पत्रकारों को बताया , "ऐसा लगता है कि ड्राइवर की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ. अभी इस मामले की जांच की जानी है."

दुर्घटना में बस ड्राइवर और कंडक्टर अपनी जान बचाने में कामयाब हो गए. बस में दो ड्राइवर और एक कंडक्टर था और दुर्घटना के बाद से वे फरार हैं. उनका पता लगाने के लिए तलाशी अभियान छेड़ा गया है. गृह मंत्री आचार्य के मुताबिक बस ड्राइवरों के नाम सिड्डास्वामी और शेट्टी हैं जबकि कंडक्टर का नाम नंदागौड़ा है.

राज्य के गृह मंत्री डॉ वीएस आचार्य ने बताया है कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. नार्थ ईस्टर्न ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन ने मृतक के परिजनों को 2.50 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री बीएस येदुयरप्पा ने भी एक लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़