1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कलमाडी के करीबी दरबारी और महेन्द्रू गिरफ्तार

१५ नवम्बर २०१०

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारी पैमाने पर पैसों की गड़बड़ी के मामले में सुरेश कलमाडी पर सीबीआई का शिकंजा और भी ज्यादा कस गया है. सीबीआई ने कलमाडी के करीबी टीएस दरबारी और संजय महेन्द्रू को आज गिरफ्तार कर लिया.

https://p.dw.com/p/Q9lM
सुरेश कलमाड़ीतस्वीर: UNI

खेल आयोजन समिति के पूर्व अधिकारी महेन्द्रू और दरबारी की गिरफ्तारी क्वींस बैटन रिले से जुड़े घोटाले के मामले में हुई है. सीबीआई के उपमहानिदेशक अनुराग ने बताया कि इन दोनों को दिल्ली में सोमवार को इनके घर से हिरासत में लिया गया. दरबारी और महेन्द्रू आयोजन समिति के संयुक्त महानिदेशक थे.

सीबीआई ने दरबारी और महेन्द्रू के खिलाफ दस्तावेजों के साथ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल और आपराधिक षडयंत्र का मामला दर्ज किया है. प्रवर्तन निदेशालय भी इन दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर जांच कर रहा है.

सीबीआई की ओर से दोनों की हिरासत और इनके घरों से बरामदगी के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है. क्वींस बैटन रिले मामला सामने आने पर इन दोनों को निलंबित किया गया और बाद में इन्हें बर्खास्त कर दिया गया.

इसके अलावा सीबीआई ने इस मामले में ब्रिटेन की कंपनी एएम फिल्म्स के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. ब्रिटेन में अनजान सी इस कंपनी के नाम से रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड से भारी मात्रा में पैसों के ट्रांसफर की शिकायतें मिलने पर प्रवर्तन निदेशालय हरकत में आया.

रिपोर्टः एजेंसियां/निर्मल

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें