1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कश्मीर के ज्यादातर इलाकों से कर्फ्यू हटा

२६ सितम्बर २०१०

रविवार को भारत प्रशासित कश्मीर के कई इलाकों से कर्फ्यू हटा लिया गया. श्रीनगर के शहरी इलाकों में भी कर्फ्यू में कुछ ढील दी गई है. हालांकि कुपवाडा़ जिले में पथराव की घटनाओं के बाद चौकसी बरती जा रही है.

https://p.dw.com/p/PMwu
तस्वीर: UNI

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम, शोपियां और अवंतिपोरा कस्बों से कर्फ्यू को हटा लिया गया है. उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में भी जनजीवन सामान्य हो गया है. उधर मध्य कश्मीर के बड़गाम जिले में कर्फ्यू तो हटा लिया गया है लेकिन एहतियात के तौर पर वहां धारा 144 लागू कर दी गई है. धारा 144 लागू होने के बाद इलाके में चार या उससे ज्यादा लोगों के एक जगह जमा होने की मनाही होती है.

Soldaten der CRPF überwachen die Ausgansgsperre in der Stadt Srinagar
तस्वीर: UNI

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर के दक्षिणी और पश्चिमी इलाकों में सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है. उत्तरी श्रीनगर और हजरतबल में दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक कर्फ्यू में राहत होगी. उनके मुताबिक अब तक घाटी के किसी इलाके से किसी बड़ी घटना की सूचना नहीं मिली है.

हालांकि शनिवार को श्रीनगर के शहरी इलाकों से कर्फ्यू हटा लिया गया था लेकिन हब्बा कदाल और सोलिना इलाकों में पथराव की घटनाएं होने के बाद रविवार सुबह फिर से इसे लागू कर दिया गया.

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक कुपवाड़ा जिले के करालपोरा और त्रेहगाम में सुबह 10.30 बजे से 2 बजे तक कर्फ्यू में राहत दी जाएगी. कुपवाड़ा कस्बे में दोपहर 12 से 2 बजे तक राहत होगी. बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में भी अलग अलग इलाकों में अलग अलग वक्त पर कर्फ्यू में ढील दी जा रही है.

शनिवार रात सोपोर में भीड़ ने पथराव किया. इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले चलाए और हवा में गोलियां दागीं. इस घटना में एक युवक घायल हो गया. इस बीच अलगाववादी दल हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता सैयद अली शाह गिलानी ने अगले 10 दिन का प्रदर्शनों का कैलेंडर जारी कर दिया है. 27 सितंबर से 6 अक्तूबर तक के इस कैलेंडर में 29 सितंबर, एक अक्तूबर और चार अक्तूबर को प्रदर्शन नहीं करने की बात कही गई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें