1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कश्मीर: मरने वालों की तादाद 100 के पार

१९ सितम्बर २०१०

जम्मू कश्मीर में पिछले तीन महीनों से ज्यादा समय से जारी हिंसा में मरने वालों की संख्या 100 के पार हो गई है. पिछले दिनों की गोलीबारी में घायल हुए तीन लोगों ने रविवार को दम तोड़ दिया जिससे मरने वालों की तादाद 102 हो गई.

https://p.dw.com/p/PFzN
कश्मीर में तनावतस्वीर: DW

इस बीच बारामूला को छोड़कर राज्य के बाकी सभी प्रमुख शहरों में रविवार को भी कर्फ्यू लगा दिया गया है. हालांकि अलगाववादियों ने इस दिन किसी तरह की हड़ताल या प्रदर्शन न करने का फैसला किया है.

सरकारी सूत्रों ने बताया कि छह दिन के लगातार कर्फ्यू के बाद श्रीनगर शहर में शनिवार को राहत दी गई, लेकिन रविवार को दोबारा कर्फ्यू लगा दिया गया. हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी हर हफ्ते का प्रदर्शन कैलेंडर जारी करते हैं. उन्होंने रविवार के लिए किसी तरह का कार्यक्रम नहीं रखा और लोगों से अपने रोजमर्रा के काम करने को कहा. लेकिन पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को कर्फ्यू जारी रहेगा.

उधर बारामूला जिले के पलहालन में पुलिस गोलीबारी में घायल हुए एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. एक अन्य व्यक्ति अनंतनाग के खानाबल में शनिवार को घायल हुआ था. उसे भी बचाया नहीं जा सका. तीसरी मौत पुलवामा के लेथपोरा में हुई. वहां 16 सितंबर को घायल हुए एक व्यक्ति की जान चली गई.

शनिवार को घाटी में कई जगह गोलीबारी और प्रदर्शनों में तीन लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए.

रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य