1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कश्मीर में कुछ जगह हिंसा, कर्फ्यू हटा

२८ सितम्बर २०१०

भारतीय राज्य जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर सहित घाटी के ज्यादातर शहरों से कर्फ्यू धीरे धीरे हटाया जा रहा है. इलाके में ज्यादातर शांति नजर आ रही है, कुछ हिस्सों में फिर पत्थरबाजों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झढ़प हुई.

https://p.dw.com/p/PO8C
तस्वीर: UNI

अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा जिले के पामपोर इलाके में इन छिटपुट घटनाओं में एक शख्स घायल हो गया. इसके बाद स्कूल कॉलेज जा रहे बच्चों के बसों पर प्रदर्शनकारियों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए लेकिन आम तौर पर राज्य में स्थिति बेहतर होने के बाद ज्यादातर जगहों से कर्फ्यू हटा लिया गया है.

अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम, शोपियां और बडगाम इलाकों से पहले ही कर्फ्यू हटाया जा चुका है, जबकि उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा से भी कर्फ्यू हटा लिया गया है लेकिन श्रीनगर शहर, सोपोर शहर, बारामूला जिले, कुपवाड़ा जिले और कुछ और जगहों पर कर्फ्यू लगा है. हालांकि श्रीनगर के अलग अलग हिस्सों में दिन के वक्त कर्फ्यू में ढील दी गई.

Kaschmir Kashmir Indien Polizei Protest Demonstration Muslime Steine Flash-Galerie
तस्वीर: AP

इसके बावजूद घाटी के ज्यादातर हिस्सों में दुकानें और बाजार बंद नजर आए क्योंकि हुर्रियत कांफ्रेंस के एक धड़े ने दो दिनों की हड़ताल की अपील की है. हालांकि रविवार का दिन कश्मीर में शांति से गुजरा लेकिन सोमवार को कुछ हिस्सों में पत्थरबाजी की घटना हुई. कुछ युवकों ने श्रीनगर जम्मू हाइवे को जाम कर दिया. इसके बाद आंसू गैस के गोले छोड़ कर उन्हें तितर बितर कर दिया गया.

अधिकारियों का कहना है कि पत्थर फेंके जाने की घटना में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए. कुछ जगहों से स्कूली छात्रों पर भी पत्थर फेंके जाने की खबर आई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एन रंजन