1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कश्मीर में 2 और युवकों की मौत

२० अगस्त २०१०

भारत प्रशासित कश्मीर में प्रदर्शनों और पुलिस की गोलीबारी में युवकों के मरने का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार को भी गोलीबारी में व्यक्ति की मौत हो गई. इस तरह पिछले दो महीने में मरने वालों की तादाद 62 तक पहुंच गई.

https://p.dw.com/p/OsoJ
तस्वीर: AP

शुक्रवार को कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से 45 किलोमीटर दूर बिजबेहड़ा में जुमे की नमाज के बाद लोगों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने गोलियां चलाईं. इस गोलीबारी में एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए.

पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारी एक थाने को आग लगाने की कोशिश कर रहे थे और उन्हें रोकने के लिए पुलिस को गोली चलानी पड़ी. इससे पहले गुरुवार रात भी सोपोर जिले में एक युवक की मौत हो गई.

कश्मीर में दो महीने से ज्यादा समय से भारत विरोधी हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. इन प्रदर्शनों में मरने वाले ज्यादातर युवक पुलिस की गोली का शिकार हुए हैं. इस बीच श्रीनगर पुलिस ने जून महीने में मारे गए उस किशोर की मौत की जांच शुरू कर दी है, जिसकी वजह से प्रदर्शन शुरू हुए थे.

श्रीनगर पुलिस ने भारतीय अर्धसैनिक बलों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है. पुलिस अफसर आफताब अहमद ने बताया, "हमने सीआरपीएफ जवानों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू की है."

सीआरपीएफ प्रवक्ता ने कहा है कि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जवानों ने अपनी सुरक्षा में गोली चलाई.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी