1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कसब को पुणे जेल भेजने का प्रस्ताव

५ अक्टूबर २०१०

आर्थर रोड जेल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद मुंबई पुलिस ने पाकिस्तानी आतंकवादी आमिर अजमल कसब को पुणे की यरवादा जेल भेजने का प्रस्ताव रखा है. यह महाराष्ट्र की सबसे बड़ी जेल है. राज्य सरकार को फैसला करना है.

https://p.dw.com/p/PVUo
तस्वीर: AP

मुंबई के संयुक्त पुलिस कमिश्नर (अपराध) हिमांशु रॉय ने बताया, "इस आशय के प्रस्ताव पर विचार चल रहा है और हमने यह प्रस्ताव महाराष्ट्र सरकार को भेज दिया है."

मुंबई के आतंकवादी हमले का दोषी कसब भारत का सबसे हाई प्रोफाइल कैदी है. उसे फिलहाल मुंबई की आर्थर रोड जेल में एक अंडाकार कोठरी में रखा गया है. उसकी सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे गार्ड तैनात रहते हैं और उस पर सीसीटीवी से नजर रखी जाती है. उसे मौत की सजा मिल चुकी है.

कसब के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट में मुकदमा चल रहा है और मुंबई पुलिस को अदालत के फैसले का इंतजार है. पुलिस का कहना है कि पूरी संभावना है कि कसब को इस बीच पुणे की यरवदा जेल में शिफ्ट कर दिया जाए.

पुलिस का कहना है कि मुंबई की आर्थर रोड जेल लगभग दो एकड़ में फैली है और यहां अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों को रखा गया है. पुलिस के मुताबिक पुणे की यरवदा जेल महाराष्ट्र की सबसे बड़ी जेल है और वहां अंडाकार सेल के अलावा दूसरी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. पुलिस का कहना है कि पुणे की जेल में भी सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं.

मुंबई पर 26 नवंबर, 2008 को हुए आतंकवादी हमले में 160 से ज्यादा लोगों की जान गई. इस मामले में कसब एकमात्र पकड़ा गया आतंकवादी है. उसके पाकिस्तानी नागरिक होने की पुष्टि हो चुकी है और मुंबई की एक विशेष अदालत ने उसे मौत की सजा भी सुना दी है.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें