1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कातिल सऊदी प्रिंस को दी गई मौत

१९ अक्टूबर २०१६

हत्या के दोषी एक सऊदी राजकुमार को मौत की सजा दे दी गई. सऊदी गृह मंत्रालय का कहना है कि ये हत्या राजधानी रियाद में एक झगड़े के दौरान की गई थी.

https://p.dw.com/p/2RPNv
Bangladesh Protest
सांकेतिक फाइल फोटोतस्वीर: picture-alliance/dpa

सऊदी अरब में यह अपनी तरह का अनोखा मामला है जब देश पर राज कर रहे परिवार के किसी सदस्य को मौत की सजा दी गई है. गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "गृह मंत्रालय घोषणा करता है, पुष्टि करता है कि सऊदी सरकार सुरक्षा स्थापित करने, इंसाफ करने और निर्दोष लोगों पर हमला करने वालों के खिलाफ अल्लाह के कानून को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है."

स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों में कहा गया है कि जिस हत्या के लिए सऊदी राजकुमार तुर्की बिन सऊद बिन तुर्की बिन सऊद अल-कबीर को मौत की सजा दी गई है वह 2012 में हुई थी. गृह मंत्रालय के बयान में यह नहीं बताया गया है कि सऊदी राजकुमार को कैसे मारा गया. हालांकि सऊदी अरब में ज्यादातर मामलों में तलवार से सिर कलम करके मौत की सजा दी जाती है.

देखिए ऐसी हत्याएं जिन्होंने दुनिया को हिला दिया

मंत्रालय के बयान के अनुसार प्रिंस तुर्की की मौत की सजा को अपीली अदालत ने भी बरकरार रखा. शाही परिवार के एक अन्य राजकुमार ने प्रिंस तुर्की को मौत की सजा पर अमल का स्वागत किया है. प्रिंस खालिद अल सऊद ने ट्विटर पर लिखा, "ये अल्लाह का कानून है और हमारी किंगडम का तरीका है. अल्लाह कातिल और मकतूल दोनों पर रहम करे." सोमवार को प्रिंस तुर्की के साथ ही सऊदी अरब में इस साल मौत की सजा पाने वाले लोगों की संख्या 128 हो गई है. सऊदी अरब में हत्या, सशस्त्र लूटमार, डकैती, बलात्कार, नशीली दवाओं की तस्करी और जादू टोने के लिए मौत की सजा की प्रावधान है.

सऊदी शाही परिवार के सदस्यों की संख्या हजारों में है. उन्हें सभी को एक मासिक भत्ता मिलता है. सबसे वरिष्ठ राजकुमारों के पास अपार दौलत और राजनीतिक ताकत भी होती है. हालांकि ऐसे सदस्यों की संख्या कम ही है जिन्हें राष्ट्रीय सरकार में अहम पद मिले हुए हैं.

एके/वीके (एएफपी, रॉयटर्स)

एक हत्याकांड जिसने बदल दी दुनिया