1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कान फ़िल्म फेस्टिवल आज से

१२ मई २०१०

63वां कान फ़िल्म फेस्टिवल आज से शुरू. रसेल क्रो और कैट ब्लैचैट की फ़िल्म रॉबिन हुड की स्क्रीनिंग से होगी समारोह की शुरुआत. उड़ान और खंडहर समारोह में भारतीय फ़िल्मों की नुमाइंदी करेगी. मल्लिका शेरावत करेगी शिरकत.

https://p.dw.com/p/NLhk
तस्वीर: AP

फ्रांस के शहर कान में फ़िल्म जगत के प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह की तैयारियां हो चुकी हैं. इस बार मुख्य मुक़ाबला अंग्रेजी, फ्रेंच, इटैलियन, इरानी, जापानी और कई अन्य भाषाओं के फ़िल्मों के बीच है. समारोह का उद्घाटन रॉबिन हुड की स्क्रीनिंग का साथ शुरू होगा. फ़िल्म में रसेल क्रो को रॉबिन हुड की भूमिका में दिखाया गया है जो अमीरों का धन लूटकर ग़रीबों में बांटते नज़र आ रहे हैं.

रॉबिन हुड, यू विल मीट ए टॉल डार्क स्ट्रेंजर, कार्लोस, वॉल स्ट्रीट: मनी नेवर स्लीप्स और स्टोन्स इन एक्ज़ाइल जैसी फिल्मों को पुरस्कारों की दौड़ में नहीं रखा गया है. इन फ़िल्मों की सिर्फ़ स्क्रीनिंग होगी. ख़िताबी होड़ अलग अलग भाषाओं में बनी 19 फ़िल्मों के बीच में है. छह एशियाई फ़िल्में हैं. दो फ़िल्में दक्षिण कोरिया की, एक जापान, एक चीन, एक थाइलैंड और एक ईरानी फ़िल्म है.

Mallika Sherawat Bollywood Schauspielerin
तस्वीर: AP

भारत की नुमाइंदी की विक्रमादित्य मोटवानी की उड़ान फ़िल्म करेगी. क़रीब सवा दो घंटे की यह फ़िल्म एक ऐसे बच्चे की कहानी है जो बोर्डिंग स्कूल की पढ़ाई ख़त्म कर कई साल बाद घर लौटता है. घर के माहौल में वह फिट नहीं बैठ पाता है. घरवाले की दख़लंदाज़ी की वजह से वह इंजीनियर की पढ़ाई कर अपनी स्टील फ़ैक्टरी में काम करने लगता है. वह बचपन से लेखक बनाना चाहता है और फैक्टरी में काम करते करते एक ऊब कर दूर निकल जाता है, अपनी और कलम की उड़ान पहचाने के लिए.

इसके अलावा 1983 में बनी भारतीय फ़िल्म खंडहर की भी कान में विशेष स्क्रीनिंग होगी. वैसे भारतीय फ़िल्मी सितारों में से मल्लिका सेहरावत का कान में दिखना तय है. उनकी फ़िल्म लव बराक भी कान में दिखाई जाएगी.

यह अमेरिकी डायरेक्टर की एक कॉमेडी फ़िल्म है, जिसमें मल्लिका सेहरावत ने इच्छाधारी नागिन की भूमिका निभाई है. कान फ़िल्म समारोह 23 मई तक चलेगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ओ सिंह

संपादनः आभा मोंढे