1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कालिस के कमाल से जीता बैंगलोर

१३ सितम्बर २०१०

दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन में खेले गए चैंपियंस लीग के एक मैच में भारतीय टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुयाना को 9 विकेट से करारी मात दी है. जैक कालिस ने गेंद और बल्ले से शानदार खेल दिखाते हुए मैच पर कब्जा किया.

https://p.dw.com/p/PAUl
तस्वीर: AP

कालिस ने तीन विकेट लिए और नाबाद 43 रन बनाए. इस शानदार प्रदर्शन के आगे गुयाना ने घुटने टेक दिए. गुयाना ने पहले बैटिंग करते हुए 103 रन बनाए. कालिस ने 16 रन देकर उनके तीन खिलाड़ियों को आउट किया. उसके बाद उन्होंने भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर पहली विकेट के लिए 78 रन बना डाले. राहुल ने 33 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद रॉबिन उथप्पा ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए सिर्फ 8 गेंदों पर 25 रन ठोंक डाले. इस तरह बैंगलोर ने 46 गेंद बाकी रहते ही जीत के लिए जरूरी 104 रन बना लिए.

गुयाना ने हैरतअंगेज तरीके से वेस्ट इंडीज की टी20 लीग को जीता था. लेकिन सेंचुरियन में उसका प्रदर्शन काफी लचर रहा. उसके बल्लेबाज कभी भी गेंदबाजों पर हावी होते नजर नहीं आए. उनके कप्तान रामनरेश सरवन को तो कालिस ने सिर्फ 7 रन पर बोल्ड कर दिया. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए सरवन ने अपनी दूसरी ही बॉल पर कालिस को एक छक्का जड़ा. लेकिन कालिस की अगली ही गेंद उनका ऑफ स्टंप ले उड़ी.

बैंगलोर के कप्तान अनिल कुंबले ने इस जीत के बाद कहा, "लड़कों ने बेहतरीन खेल दिखाया. एक बार सरवन को सस्ते में आउट करने के बाद दबाव उनकी टीम पर आ गया और हमने लगातार विकेट लिए." उधर गुयाना के कप्तान सरवन ने माना कि उनकी नौजवान टीम पिच की उछाल को संभालने में नाकाम रही. उन्होंने कहा, "ज्यादातर खिलाड़ी इस तरह की पिचों पर नहीं खेले हैं. यह उनके लिए एक सीखने वाला अनुभव रहा और उम्मीद है वे जल्दी ही सीख जाएंगे."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें