1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कालिस को जल्द आउट करना होगा: लक्ष्मण

२९ दिसम्बर २०१०

डरबन टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में तारणहार की भूमिका निभाने वाले वीवीएस लक्ष्मण को उम्मीद है कि भारत मैच जीतने में सफल हो जाएगा. लक्ष्मण के मुताबिक जीत की राह में कांटा ज्याक कालिस हैं और उन्हें जल्द आउट करना जरूरी है

https://p.dw.com/p/zquY
तस्वीर: UNI

भारत अगर डरबन टेस्ट जीत लेता है तो सीरीज बराबरी पर आ जाएगी. पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला गया और उसमें दक्षिण अफ्रीका ने भारत को एक पारी और 25 रन से हराया. लेकिन टीम इंडिया डरबन टेस्ट में जीत हासिल करना चाहती है और उसके कदम जीत की ओर बढ़ भी रहे हैं. 303 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहा दक्षिण अफ्रीका 111 रन पर ही 3 विकेट खो चुका है.

Kricket Jacque Kallis
तस्वीर: AP

दूसरी पारी में 96 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले और भारत के स्कोर को 228 रन तक पहुंचाने में मदद करने वाले लक्ष्मण मानते हैं कि ज्याक कालिस खतरनाक साबित हो सकते हैं इसलिए उन्हें जल्दी निपटाना जरूरी है.

"कालिस का विकेट हमारे लिए अहम है. अगर हम उनका विकेट जल्दी चटकाने में सफल रहे तो हम दूसरे बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में सफल हो जाएंगे. विकेट गेंदबाजों की मदद कर रहा है और बल्लेबाजों को मुश्किल में डाला जा सकता है. इसलिए 300 रन का लक्ष्य पर्याप्त है."

लक्ष्मण ने विश्वास जताया है कि इस अहम घड़ी में भारतीय खिलाड़ी मानसिक दबाव में नहीं आएंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. वैसे लक्ष्मण दूसरी पारी में अपना शतक पूरा न कर पाने की वजह से उदास भी हैं. अगर वह शतक बना लेते तो उनका यह 17वां टेस्ट शतक होता.

"मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने टीम के लिए अपना योगदान दिया लेकिन सैकड़ा न जड़ पाने का अफसोस भी है. मैंने दक्षिण अफ्रीका में कभी शतक नहीं बनाया है. इसके बावजूद बढ़त को 300 रन के पार ले जाना अच्छा अनुभव था."

119 टेस्ट मैच खेल चुके लक्ष्मण सिर्फ चार रन से अपना 17वां टेस्ट शतक चूके. उन्होंने माना कि डरबन की विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है. "इस पिच पर बल्लेबाजी मुश्किल है. आप कभी नहीं कह सकते कि अब आप पिच पर जम गए हैं. थोड़ी देर के लिए भी सतर्क हुए बिना नहीं खेल सकते. इसलिए मुझे लगता है कि जमने के बावजूद कई बल्लेबाज आउट हो गए." दक्षिण अफ्रीका के सामने बड़ी चुनौती रखने में साथ देने के लिए लक्ष्मण ने चेतेश्वर पुजारा और जहीर खान की तारीफ की है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी