1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

काले सागर में नाटो की मौजूदगी से नाराज रूस

९ अगस्त २०१४

काले सागर में पश्चिमी सैनिक सहबंध नाटो के युद्धपोत की उपस्थिति और नाटो के महासचिव आंदर्स फो रासमुसेन के कीव दौरे से रूस नाराज है. पश्चिमी देशों के साथ प्रतिबंधों की लड़ाई में बहुमत राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के साथ हैं.

https://p.dw.com/p/1CrY4
अमेरिकी युद्धपोततस्वीर: Reuters

यूक्रेन विवाद में बढ़ते तनाव के बीच रूस ने काले सागर में नाटो देशों के युद्धपोतों की स्थायी उपस्थिति की कड़ी आलोचना की है. रूस के नाटो दूत अलेक्जांडर ग्रुश्को ने कहा है कि न सिर्फ यह अंतरराष्ट्रीय समझौतों का हनन है, यह ये जहाज स्थिति को सामान्य बनाने में भी मदद नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "यह साफ है कि इस तरह के जहाजों के लिए रूसी नौसेना और वायु सेना की दिलचस्पी में कमी नहीं होगी." ग्रुश्को ने आरोप लगाया कि नाटो का रूस विरोधी अभियान उसे शीत युद्ध की अंधी गली में ले जा रहा है. उधर रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्यों के साथ गृह युद्ध में फंसे यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की.

Russland Ukraine Krim Schwarzmeerflotte Hafen von Sewastopol
सेवास्तोपोल में रूसी बेड़ातस्वीर: picture-alliance/AP

यूक्रेन विवाद पर रूस के खिलाफ पश्चिमी देशों के ताजा प्रतिबंधों और रूस के जवाबी प्रतिबंधों ने स्थिति को और गरमा दिया है. व्यापारिक युद्ध के मद्देनजर जर्मनी के अर्थनीति मंत्री जिगमार गाब्रिएल ने जर्मन रूसी संबंधों के भविष्य पर चिंता जताई है. गाब्रिएल ने कहा, "हमें इस बात की चिंता होनी चाहिए कि संकट और बढ़ेगा." उन्होंने कहा, "यदि रूस बदलाव नहीं लाता है तो इसकी राजनीतिक, सांस्कृतिक और आर्थिक कीमत मौजूदा प्रतिबंधों से कहीं अधिक होगी."

इस बीच यूरोपीय संघ के देशों में रूस के प्रतिबंधों के असर का जायजा लिया जा रहा है. पोलैंड ने कहा है कि वह रूस द्वारा खाद्य पदार्थों के आयात पर लगाए गए प्रतिबंधों के खिलाफ विश्व व्यापार संगठन में अपील करेगा. कृषि पर निर्भर पोलैंड पर रूस के प्रतिबंधों का गंभीर असर होगा. पोलैंड सरकार यूरोपीय संघ के साथ नुकसान की भरपाई पर बात कर रही है तो ग्रीस ने कहा है कि उसके निर्यातकों को करीब 18 करोड़ यूरो का नुकसान होगा. इटली को रूसी प्रतिबंधों के कारण अगले साल 25 करोड़ यूरो तक घाटा होने की आशंका है. पिछले साल इटली ने रूस को 70 करोड़ की कृषि सामग्री बेची थी.

Treffen Anders Fogh Rasmussen mit Präsident Petro Poroschenko
कीव में राष्ट्रपति पोरोशेंको के साथ रासमुसेनतस्वीर: Reuters

पश्चिम यूरोप में किसानों को घाटे की चिंता सता रही है तो रूस में बहुमत लोग पश्चिमी देशों से खाद्य पदार्थों का आयात रोकने के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन के फैसले का समर्थन कर रहे हैं. एक सर्वे के अनुसार 72 फीसदी लोग पुतिन के फैसले को यूरोपीय संघ और अमेरिका के प्रतिबंधों का उचित जवाब मानते हैं. एक्जिट पोल कराने वाली स्वतंत्र संस्था लेवाडा के अनुसार 18 फीसदी लोग रूसी प्रतिबंधों के खिलाफ हैं. 64 फीसदी लोगों का कहना है कि पश्चिमी प्रतिबंधों का उन पर कोई असर नहीं होगा.

पूर्वी यूक्रेन में यूक्रेन की सेना और अलगाववादियों के बीच भारी लड़ाई जारी है. पिछले 24 घंटों में 15 सैनिक मारे गए हैं और 79 घायल हो गए हैं. डोनेत्स्क के नगर प्रशासन ने कहा है कि शहर के सभी हिस्सों में गोलाबीर की आवाज सुनी जा रही है. कुछ इलाकों में गैस की आपूर्ति कट गई है. पिछले दिनों डोनेत्स्क में लड़ाई में बहुत सारे लोग मारे गए हैं. यूरोपीय सुरक्षा और सहयोग संगठन के पर्यवेक्षकों के अनुसार दो इमारतों और एक अस्पताल पर हमले में एक व्यक्ति मारा गया है.

एमजे/एजेए (डीपीए)