1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

किसी भी जांच को तैयारः कलमाड़ी

४ अगस्त २०१०

चारों तरफ से घिर चुके कॉमनवेल्थ गेम्स आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने कहा कि वह किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि घपलों की रिपोर्टों के बाद जांच समिति बन गई है और खेल में सिर्फ 60 दिन बचे हैं.

https://p.dw.com/p/ObQz
बुरे फंसे कलमाड़ीतस्वीर: UNI

कलमाड़ी ने कहा कि अगर वित्तीय अनियमितता हुई है, तो वह इसकी जांच के लिए तैयार हैं. चाहे तो कैग से जांच करा ली जाए. उन्होंने कहा, "मीडिया में धांधली की रिपोर्टें आने के बाद आयोजन समिति के अध्यक्ष होने के नाते मैं कैग या न्यायिक जांच सहित किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हूं. जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे, उन्हें सजा दी जाएगी."

कलमाड़ी का बयान ऐसे वक्त आया है, जब भ्रष्टाचार के मुद्दे पर खुद उनकी पार्टी कांग्रेस ने उनसे किनारा कर लिया है और विदेश मंत्रालय ने तो यहां तक कह दिया कि जिस ईमेल के जरिए वह ब्रिटेन की कंपनी को ठेका देने को सही साबित करना चाहते हैं, उसमें छेड़ छाड़ की गई है. कलमाड़ी ने एक बार फिर कहा कि जो भी वित्तीय लेन देन हुई है, उसे आयोजन समिति के अलग अलग वित्तीय समितियों ने पास किया है और उनका खुद का किसी से लेना देना नहीं है.

उन्होंने कहा कि वित्तीय लेनदेन को पारदर्शी रखा गया है और समितियों में भारत सरकार के नुमाइंदे भी होते हैं. कलमाड़ी के मुताबिक फिर भी उन्होंने सभी वित्तीय धांधली के आरोपों का नोट तैयार किया है और इसकी जांच के लिए तैयार हैं. उनका कहना है कि खेल में सिर्फ 60 दिन बचे हैं और 43 दिन बाद गेम्स विलेज खुल जाएंगे, एथलीट आने लगेंगे, हमें उस पर ध्यान देना चाहिए.

पुणे से कांग्रेस के सांसद सुरेश कलमाड़ी से कांग्रेस ने पल्ला झाड़ लिया है और उनके समर्थन में कोई भी आगे नहीं आ रहा है. यहां तक कि आयोजन समिति में भी उनके लिए बोलने वाला कोई नहीं दिख रहा है और कलमाड़ी अलग थलग पड़ते जा रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः उ भट्टाचार्य