1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कुत्ते भी जलते हैं

२४ जुलाई २०१४

कुत्तों को इंसान का सबसे अच्छा दोस्त कहा जाता है. अब एक रिसर्च में पता चला है कि कुत्ते भी दोस्ती बनाए रखना चाहते हैं, और जलन जैसी भावना उनमें भी आती है.

https://p.dw.com/p/1CiPw
तस्वीर: Ermolaev Alexandr/Fotolia

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के एक शोध में पहली बार कुत्तों में जलन की भावना का पता लगाया गया है. आम तौर पर लोगों को लगता है कि ईर्ष्या की भावना केवल इंसानों में पाई जाती है.

शोध के लिए 36 छोटे कुत्तों के मालिकों से तीन चीजें करने को कहा गया. पहले तो यह कि वह एक खिलौने से अपना प्यार जताएं, एक प्लास्टिक की खिलौने वाली बाल्टी को सहलाएं और एक बच्चों की किताब पढ़ें, लेकिन अपने कुत्ते पर ध्यान न दें. शोधकर्ताओं ने फिर कुत्तों की प्रतिक्रिया पर नजर रखी.

80 प्रतिशत कुत्तों ने अपने मालिकों का ध्यान उस समय खींचने की कोशिश की जब मालिक खिलौने वाले कुत्ते से खेल रहे थे. प्लास्टिक की बाल्टी के मुकाबले यह दुगुना था. और जब मालिक किताब जोर जोर से पढ़ रहे थे तो कुत्ते भौंकने लगे. 25 प्रतिशत कुत्तों ने खिलौने को काटने की कोशिश की. इस खिलौने में बैटरी लगी थी जिससे वह भी भौंकने और अपनी पूंछ हिलाने लगता. केवल एक कुत्ते ने बाल्टी पर हमला किया और किताब को काटने की कोशिश की.

Flash Galerie Liebesstatistik
तस्वीर: Kzenon/Fotolia

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की क्रिस्टीन हैरिस कहती हैं, "हम पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि कुत्ता क्या महसूस करता है लेकिन हमें लगा कि वह एक जरूरी सामाजिक रिश्ते को बचाए रखना चाहता है." एक ऐसा ही रिसर्च छोटे बच्चों के साथ भी किया गया और शोधकर्ताओं को लगता है कि कुत्तों में भी ईर्ष्या की बहुत ही मौलिक स्तर पर भावना रही होगी. रिसर्चरों ने बताया कि जानवरों में ईर्ष्या यौन संबंधों को बचाने के लिए या फिर पिल्लों में खाने के लिए लड़ाई जैसे कारणों से भी पैदा हुई हो सकती है.

इसके अलावा कुत्ते मनुष्य के बहुत करीब रह चुके हैं. वैज्ञानिक जलन का शोध इसलिए करना चाहते हैं क्योंकि जलन किसी का कत्ल करने का कारण भी बन सकता है.

एमजी/एएम (रॉयटर्स)