1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कुरैशी-कृष्णा मुलाकात अभी तय नहीं: भारत

२३ सितम्बर २०१०

भारत सरकार ने कहा है कि न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान पाकिस्तान के साथ बैठक का अभी कोई कार्यक्रम नहीं है. मीडिया में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मुलाकात की अटकलों पर सरकार ने यह बात कही है.

https://p.dw.com/p/PK4x
पाकिस्तान में मिले थे कृष्णा और कुरैशीतस्वीर: AP

भारतीय विदेश मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्णा और पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बीच मुलाकात का अभी कोई कार्यक्रम तय नहीं हैं. सूत्र के मुताबिक, "28 सितंबर को सार्क के विदेश मंत्रियों की बैठक होनी है जिसमें विदेश मंत्री कृष्णा और पाकिस्तानी विदेश मंत्री कुरैशी के हिस्सा लेने की संभावना है. इसका कार्यक्रम पहले से ही तैयार हो चुका है. इस वक्त तो यही स्थिति है."

मंगलवार को इस्लामाबाद से मिली खबरों के मुताबिक भारत कृष्णा और कुरैशी के बीच मुलाकात चाहता है और पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त शरत सभरवाल से भारत सरकार का यह आग्रह पाकिस्तानी विदेश सचिव सलमान बशीर तक पहुंचा दिया है. संयुक्त राष्ट्र महासभा में शामिल होने के लिए कृष्णा 29 सितंबर तक न्यूयॉर्क में रहेंगे जबकि कुरैशी 30 सितंबर तक वहां रहेंगे.

सूत्रों का कहना है कि ऐसे बहुत से मौके आएंगे, जब दोनों विदेश मंत्री एक साथ होंगे. इनमें 28 सितंबर को होने वाली सार्क देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक भी शामिल है. सुयंक्त राष्ट्र महासभा के दौरान कृष्णा कई देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगे. इनमें बांग्लादेश, अमेरिका, बेल्जियम, नाइजीरिया, फ्रांस, रूस और दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रियों के साथ कृष्णा की मुलाकात के कार्यक्रम की पुष्टि की जा चुकी है. वैसे चीनी विदेश मंत्री के साथ कृष्णा की मुलाकात भी अभी तय नहीं है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें