1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कुरैशी से बोले कृष्णा, कॉमनवेल्थ में स्वागत

२९ सितम्बर २०१०

भारत के विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को कॉमनवेल्थ खेलों में आने का न्यौता दिया है. कृष्णा का कहना है कि इससे दोनों पक्षों को बातचीत आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा.

https://p.dw.com/p/PPmk
कुरैशी को न्यौतातस्वीर: AP

भारतीय विदेश मंत्री ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा, "कुरैशी का स्वागत है कि वह आएं और यहां खेल देखें. शांति वार्ता आगे बढ़ाने का एक मौका मिलेगा." कृष्णा ने कुरैशी को यह आमंत्रण न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान दिया.

कृष्णा ने कुरैशी को ऐसे समय आमंत्रण भेजा है जब पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने खेलगांव को नहीं रहने लायक बताया और वहां रहने से इनकार कर दिया. पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने आयोजकों से कहा है या तो वे खेलगांव में उनके अपार्टमेंट को ठीक करें या फिर वैकल्पिक व्यवस्था करें.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने महासभा में भारत पर शाब्दिक हमला किया और कहा कि उनकी सरकार तो शांति चाहती है लेकिन कश्मीर में भारत का कानूनी 'दमन' जारी है. कृष्णा ने कुरैशी की टिप्पणियों को 'अस्वीकार्य' बताया है.

जम्मू कश्मीर में जनमत संग्रह कराने की पाकिस्तानी विदेश मंत्री की अपील पर भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा है कि भारत वहां चुनाव के रूप में हर पांच साल में जनमत संग्रह कराता है. वहीं अलगाववादी लोगों को वोट देने से रोकते हैं. संयुक्त राष्ट्र महासभा में कुरैशी के भाषण के बाद कृष्णा ने एशिया सोसायटी में अपनी निराशा जताई.

रिपोर्टः एएफपी/आभा एम

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें