1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

केपटाउन टेस्ट: भारत 142/2, 220 रन पीछे

४ जनवरी २०११

तीसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के 362 रनों के जवाब में शुरुआती लड़खड़ाहट के बाद भारतीय पारी संभली. सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर में तीसरे विकेट के लिए 114 रन की नाबाद साझेदारी. दक्षिण अफ्रीका के लिए कालिस का शानदार शतक.

https://p.dw.com/p/ztBb
तस्वीर: AP

दक्षिण अफ्रीका के 362 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को जल्दी जल्दी दो झटके लगे. पहले वीरेंद्र सहवाग 13 रन पर डेल स्टेन का शिकार बने और फिर राहुल द्रविड़ का बल्ला भी 5 रन पर थम गया. द्रविड़ दुर्भाग्यशाली रहे और रन आउट हो गए.

28 रन पर दो विकेट गिरने के बाद सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर ने भारतीय पारी को ढहने की आशंका के बादलों से निकाल लिया. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर गंभीर 65 रन पर और तेंदुलकर 49 रन पर खेल रहे हैं. वैसे भारत का भाग्य ने भी साथ दिया क्योंकि गंभीर का स्लिप में दो बार कैच छूटा. भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 142 रन है. गंभीर और तेंदुलकर ने तीसरे विकेट के लिए अब तक 114 रन की साझेदारी की है. भारत अभी दक्षिण अफ्रीका से 220 रन पीछे है.

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट पर 232 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. जैक कालिस दक्षिण अफ्रीका की पारी की धुरी रहे और पुछल्ले बल्लेबाजों की साहसिक बल्लेबाजी की मदद से उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को पसीना बहाने पर मजबूर कर दिया. श्रीसंत ने नई गेंद के साथ खेल की दिशा भारत के रुख में मोड़ने का प्रयास किया. एश्वेल प्रिंस (47 रन) और मार्क बाउचर (0 रन) को लगातार दो गेंदों में आउट कर श्रीसंत ने दक्षिण अफ्रीका की पारी जल्द निपटाने की उम्मीदें जगाईं.

दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाजों में शुमार जैक कालिस ने शानदार पारी खेलते हुए 39वां टेस्ट शतक पूरा किया. 99 रन पर पहुंचने में कालिस ने श्रीसंत की लगातार दो गेंदों पर चौके जड़े. कालिस का साथ निचले क्रम के बल्लेबाजों ने दिया जिन्हें आउट करना जहीर एंड कंपनी के लिए मुश्किल साबित हुआ. पॉल हैरिस ने इशांत शर्मा का शिकार बनने से पहले अपना संघर्ष 41 गेंदों तक जारी रखा और 7 रन बनाए. लोनवाबो त्सोत्सोबे ने भी कालिस का पूरा साथ दिया और 28 गेंदें खेलकर भारतीय पेसरों की नाक में दम कर दिया.

कालिस की यादगार पारी का ही नतीजा रहा कि आठ विकेट 283 रन पर खोने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका 362 तक पहुंचने में सफल रहा. अपने उग्र व्यवहार के लिए आलोचना का शिकार हो रहे श्रीसंत ने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेते हुए 114 रन पर 5 बल्लेबाजों को पैवेलियन लौटाया. जहीर खान ने भी श्रीसंत का बखूबी साथ निभाते हुए 89 रन पर तीन विकेट लिए. इशांत शर्मा ने दो विकेट लिए.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी