1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका दो विकेट डाउन

२ जनवरी २०११

केपटाउन टेस्ट में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के दो विकेट गिरा दिए हैं. जहीर और ईशांत की गेंदों ने मेजबानों की सलामी जोड़ी को पैवेलियन में बैठा दिया है. क्रीज पर अब कैलिस और अमला की जोड़ी है. ये दोनों विकेट अहम हैं.

https://p.dw.com/p/zsXK
तस्वीर: AP

टेस्ट रैंकिंग की सर्वोच्च कुर्सी पर बैठी भारतीय टीम पूरे लाव लश्कर के साथ केपटाउन टेस्ट के लिए उतरी. इस बार भाग्य भी कप्तान धोनी के साथ रहा. उन्होंने टॉस जीत ही लिया. सीरीज में यह पहला मौका है जब दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने उतरना पड़ा है.

पहले बल्लेबाजी करने में होने वाली मुश्किलें अब मेजबानों का मुंह उठाए इंतजार कर रही हैं. टीम के दो विकेट गिर चुके हैं. खेल शुरू होते ही टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जहीर खान ने विपक्षी कप्तान ग्रैम स्मिथ का विकेट चटका दिया. जहीर की गेंद पर स्मिथ हिल तक नहीं पाए और छह रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हुए.

Indiens Gautam Gambhir im Spiel gegen Neuseeland
गंभीर की वापसीतस्वीर: AP

इसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाला. 9वें ओवर के बाद बारिश शुरू हो गई और फिर लंच के बाद ही खेल शुरू हो सका. लंच के बाद धोनी ने गेंद ईशांत शर्मा को थमाई. ईशांत एल्विरो पीटरसेन का विकेट ले उड़े. वह सिर्फ 21 रन जोड़ सके.

फिलहाल क्रीज पर ज्याक कालिस और हाशिम अमला है. टीम इंडिया को सबसे ज्यादा जरूरत इन्हीं दोनों के विकेट की है.

टेस्ट सीरीज में अब तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. अगर भारत यह मैच जीतता है तो उसकी नंबर एक टेस्ट रैंकिंग बरकरार रहेगी. साथ ही पहली बार अफ्रीकी धरती पर वह टेस्ट सीरीज भी जीतेगा. इसी तैयारी में रविवार को गौतम गंभीर की भी टीम में वापसी हुई है. मुरली विजय बाहर हो गए हैं, वहीं मिडिल ऑर्डर में चेतेश्वर पुजारा जगह बनाए हुए हैं. गेंदबाजी का जिम्मा जहीर, भज्जी, श्रीसंत और ईशांत के कंधों पर है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन