1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

केबीसी4 में झारखंड की महिला बनीं करोड़पति

२० नवम्बर २०१०

तसनीम के मोबाइल में बैलेंस सिर्फ तीन रुपये था फिर भी उन्होंने केबीसी4 में शामिल होने के लिए एसएमएस भेज ही दिया. सही जवाब होने पर उन्हें गेम शो के लिए चुना गया और अब वह केबीसी4 की पहली करोड़पति खिलाड़ी बन गई हैं.

https://p.dw.com/p/QEIz
तस्वीर: UNI

तसनीम राहत झारखंड के छोटे से शहर गिरीडीह से आती हैं और उन्होंने गेम शो में अच्छा खेल दिखाया. सही मौकों पर उन्होंने फोन ए फ्रेंड, डबल डिप, एक्सपर्ट एडवाइस और ऑडियंस पोल लाइफ लाइन का सहारा लिया और मुश्किल सवालों का सामना किया. न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए तसनीम ने बताया कि शुरुआत में उन्हें थोड़ी मुश्किलें आईं और लाइफलाइन का इस्तेमाल करना पड़ा.

लेकिन 3.20 लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक पहुंचने में उनके मुताबिक उन्हें जवाब पता था और किसी लाइफलाइन की जरूरत नहीं पड़ी. शो के दौरान अमिताभ बच्चन से मिलना तसनीम के लिए किसी सपने से कम नहीं है और उन्होंने बिना घबराए जवाब दिए. "मुझसे बिग बी ने पूछा कि इतने विश्वास की वजह क्या है. मैंने उन्हें बताया कि मैं खुद में यकीन रखती हूं."

जिस सवाल का जवाब देकर तसनीम ने एक करोड़ रुपये जीते वह उनके लिए थोड़ा चकराने वाला सवाल था. उनसे पूछा गया था कि फ्रीका के किस देश मे एक महिला राष्ट्रपति बनीं. तसनीम को सवाल का जवाब देने के लिए डबल डिप लाइफलाइन का सहारा लेना पड़ा.

"मैं सही फैसला नहीं कर पा रही थी इसलिए मैंने अपनी आखिरी लाइफलाइन डबल डिप का इस्तेमाल करने का फैसला किया." जैकपॉट के रुप में 5 करोड़ रुपये के सवाल पर उन्होंने गेम छोड़ने का फैसला किया क्योंकि वह सही जवाब नहीं जानती थीं और उनके पास कोई लाइफलाइन भी नहीं बची थी.

तसनीम कहती हैं कि यह कहानी मोबाइल फोन से शुरू हुई जब उन्होंने शो में शामिल होने के लिए एसएमएस किया. वह भी तब जब उनके फोन में सिर्फ तीन रुपये बैलेंस था. लेकिन अब वह करोड़पति हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एन रंजन