1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

केरल पहुंचा मॉनसून

१ जून २०१०

भारत में तपती गर्मी से निजात की उम्मीद दिख रही है. लंबे इंतजार के बाद मॉनसून ने भारत में दस्तक दे दिया है. इसके साथ ही राज्य में बारिश शुरू हो गई है. भारत के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही थी.

https://p.dw.com/p/NeXE
गर्मी से राहततस्वीर: AP

भारत के मौसम विभाग ने बताया कि अनुमान के मुताबिक ही सोमवार की शाम मॉनसून और लक्षदीप में पहुंच चुका है. और अब इन जगहों पर बारिश की उम्मीद है. भारत में हर साल गर्मी के बाद मॉनसून का इंतजार रहता है.

तिरुअनंतपुरम में मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में केरल में अच्छी बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है. उनका कहना है कि अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है.

भारतीय मौसम विभाग अरब क्षेत्र के ऊपर बन रही मौसमी गतिविधियों पर बारीकी से नजर बनाए हुए है. उसका कहना है कि इसकी वजह से छोटा मोटा तूफान भी आ सकता है. आने वाले कुछ दिनों में भारत के दूसरे हिस्सों में भी मॉनसून पहुंच सकता है. केरल में तेज हवाओं की वजह से मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे समुद्र में न जाएं.

पिछले लगभग दो महीने में भारत के कई हिस्सों में बेहद गर्मी पड़ रही है. अप्रैल में तो गर्मी ने भारत में बरसों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. गैर सरकारी आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में इस साल गर्मी की वजह से 150 लोगों की मौत हो गई, जबकि पूरे भारत में 300 से ज्यादा लोग गर्मी और लू की भेंट चढ़ गए. गुजरात और राजस्थान के कुछ हिस्सों में पारा लगभग 50 डिग्री के आस पास पहुंच गया था.

लेकिन मॉनसून आने के साथ ही गर्मी से निजात मिल सकती है और आने वाले दिनों में भारत के दूसरे हिस्सों में भी बारिश हो सकती है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एस गौड़