1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कैटेलोनिया की 'आजादी' के विरोध में बार्सिलोना में प्रदर्शन

९ अक्टूबर २०१७

बार्सिलोना में कैटेलोनिया के स्पेन से अलग होने के विरोध में बड़ी रैली निकाली गयी. जनमत संग्रह में दावा किया गया कि 90 प्रतिशत लोग स्पेन से आजाद होने के पक्ष में हैं, दूसरी तरफ लाखों लोगों ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया.

https://p.dw.com/p/2lUMn
Proteste in Madrid gegen der Unabhängigkeit der Katalonien
तस्वीर: DW/V.Tscheretskiy

स्पेन के बार्सिलोना शहर में खुद को "साइलेंट मैजॉरिटी" बताते हुए लाखों लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया. ये लोग कैटेलोनिया के स्पेन से अलग होना विरोध कर रहे हैं. पुलिस के अनुमान के मुताबिक लगभग साढ़े तीन लाख लोगों ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया, वहीं आयोजकों ने दावा किया कि लगभग 10 लाख लोग सड़कों पर उतरे.

लोग शहर के चौराहों पर इकट्ठा हुए और वे स्पेन और कैटेलोनिया के झंडे लहराते हुए नारे लगा रहे थे. यह प्रदर्शन कैटेलन सिविल सोसायटी ने आयोजित किया था. उन्होंने खुद को "साइलेंट मैजॉरिटी" बताते हुए अपना मत दर्ज करवाया. ये लोग नहीं चाहते कि कैटेलोनिया स्पेन से अलग हो.

स्पेन में यह राजनीतिक संकट उस वक्त शुरू हुआ जब कैटेलोनिया के नेताओं ने स्पेन से अलग होने के मुद्दे पर 1 अक्टूबर को जनमत संग्रह कराया. इस जनमत संग्रह को स्पेन के संवैधानिक न्यायालय ने असंवैधानिक करार दिया. फिर भी कैटेलोनिया में 1 अक्टूबर को जनमत संग्रह कराया गया. इस जनमत संग्रह में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच काफी हिंसक झड़पें भी हुईं, जिसमें सैकड़ों लोग घायल हो गये.

कैटेलोनिया की सरकार ने कहा कि जनमत संग्रह में हिस्सा लेने वाले 90 प्रतिशत लोगों ने आजादी के पक्ष में वोट दिया है. हालांकि जनमत संग्रह में मतदान सिर्फ 43 प्रतिशत ही हुआ था. स्थानीय मीडिया के अनुसार काफी लोग जो स्पेन से स्वतंत्रता के पक्ष में नहीं थे उन्होंने इस जनमत संग्रह का बहिष्कार किया.

इस प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे एलेक्स ने डीडबल्यू से कहा कि वे काफी समय तक चुप रहे. कुछ प्रदर्शनकारियों ने तो यह भी कहा कि कैटेलोनिया के अलगाववादी नेता कार्लेस पुजदेमोन को एक अक्टूबर के असंवैधानिक जनमत संग्रह कराने के लिए सजा होनी चाहिये.

कैटेलोनिया में बहुत से लोगों का मानना है कि स्पेन में उनके साथ भेदभाव हो रहा है और इलाके से कमाया गया ज्यादातर टैक्स स्पेन के बाकी इलाकों में बांट दिया जाता है. कैटेलोनिया स्पेन के उत्तरी हिस्से में है और यहां करीब 76 लाख लोग रहते हैं. बार्सिलोना इसकी राजधानी है.

एसएस/एएफपी (डीपीए)