1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कैटेलोनिया के नेताओं को बेल्जियम ने दी राहत

६ नवम्बर २०१७

कैटेलोनिया के अपदस्थ नेता कार्लेस पुजदेमोन और चार पूर्व मंत्रियों को ब्रसेल्स की अदालत ने सशर्त रिहा कर दिया गया है. पुजेदेमान समेत चारों मंत्रियों ने स्वयं को बेल्जियम पुलिस के हवाले कर दिया था.

https://p.dw.com/p/2n5By
Spanien Staatsanwaltschaft erhebt Anklage gegen Puigdemont
तस्वीर: picture-alliance/ZUMAPRESS.com/R. Costa

अभियोजन कार्यालय के मुताबिक, गिरफ्तारी के तकरीबन 15 घंटे बाद उन्हें रिहा कर दिया गया. जांचकर्ता न्यायाधीश ने इन्हें बेल्जियम से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी है और अपना पता देने के लिए भी कहा है. इसके अलावा सभी नेताओं को अदालत में सुनवाई के दौरान पेश होने के निर्देश दिये गये हैं. इससे पहले स्पेन ने इनकी गिरफ्तारी के लिए ईयू वारंट जारी किया था जिसके बाद बेल्जियम में इन पांचों नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था.

Spanien Demonstration für Unabhängigkeit Katalonien in Barcelona
तस्वीर: Getty Images/S. Gallup

इनकी गिरफ्तारी के बाद न्यायाधीश के पास महज 24 घंटे ही थे जिसमें उन्हें यह तय करना था कि स्पेन के प्रत्यर्पण अनुरोध पर क्या फैसला लिया जाये. पिछले हफ्ते स्पेन की कार्रवाई से बचने के लिए पुजदेमोन समेत ये चारों नेता बेल्जियम भाग आये थे. पुजदेमोन और अन्य नेताओं ने बीते गुरुवार स्पेन हाईकोर्ट के सामने पेश होने के आदेश की अवहेलना की थी जहां उन पर राष्ट्रद्रोह, विद्रोह करने और सार्वजनिक धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है. इसके बाद शुक्रवार को इनके खिलाफ ईयू वारंट जारी किया गया. पिछले महीने कैटेलोनिया की संसद ने आजादी की घोषणा कर दी थी जिसके बाद स्पेन सरकार ने कैटेलोनिया के शासन को निरस्त कर प्रांत में सीधा शासन लागू कर दिया है. कैटेलोनिया, स्पेन के अमीर प्रांतों में से एक है जहां लंबे समय से आजादी के आंदोलन चल रहा है.

एए/एनआर(डीपीए)