1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कैसे हुआ हॉलीवुड मशहूर

२१ फ़रवरी २०१४

कभी हॉलीवुड छोटा सा शहर हुआ करता था, वहां सिनेमा हॉलों और शराब पर पाबंदी लगा दी गई थी. अब तो वह फिल्मों का मक्का माना जाता है और दुनिया भर के करोड़ों लोग हर साल वहां पहुंचते हैं.

https://p.dw.com/p/1BDJe
Jennifer Lopez Hollywood Walk of Fame
तस्वीर: Reuters

हर साल हॉलीवुड की कंपनियां बॉक्स ऑफिस पर 35 अरब डॉलर का कारोबार करती है. वहां के फिल्मी सितारों के घरों और हॉलीवुड के स्टू़डियो देखने सालाना चार करोड़ पर्यटक आते हैं. हर साल मार्च में पूरी दुनिया की नजरें ऑस्कर पर टिकी होती हैं, और ऑस्कर समारोह भी हॉलीवुड में ही होता है. फिल्मों में दिलचस्पी रखने वाले किसी भी व्यक्ति को हॉलीवुड के बारे में कुछ खास बातें जरूर जाननी चाहिए.

हॉलीवुड का इतिहास

पर्यटक अकसर हॉलीवुड के वॉक ऑफ फेम जाते हैं जहां फिल्मी सितारों के हाथों के छाप और उनकी तस्वीरें लगी होती हैं. लेकिन जानकार कहते हैं कि अगर स्टार्स से मिलना हो, तो हॉलीवुड का रूजवेल्ट होटल उनके सपने को पूरा करेगा.

होटल की शानदार लॉबी ने 20वीं सदी की शुरुआत से अब तक न जाने कितने मशहूर सितारों का स्वागत किया है. 1929 में यहां ऑस्करों का आयोजन हुआ और मर्लिन मुनरो स्वीट भी इसी होटल में है. कहा जाता है कि मर्लिन हमेशा इसी कमरे में रहना पसंद करती थीं. 1940 के दशक में मशहूर सितारे क्लार्क गेबल और कैरल लोमबार भी फिल्मों के प्रीमियर देखकर यहां आ जाया करते थे. होटल में स्विमिंग पूल के बारे में कहा जाता है कि यहां मर्लिन मुनरो का पहला फोटोशूट हुआ था जिसके लिए उन्हें पैसे मिले.

शातो मारमों होटल भी कुछ ऐसा ही है. रिबेल विदाउट ए कॉज के स्टार जेम्स डीन यहां की खिड़की से कूदे थे और रॉकस्टाक लेड जेपेलिन होटल के अंदर भी मोटरसाइकिल चलाया करते थे. आजकल मार्टिन स्कोरसेजी जैसे निर्देशक और लियोनार्डो डीकैप्रियो जैसे अभिनेता यहां दिखते हैं.

A. R. Rahman
तस्वीर: imago stock&people

फिटनेस प्रेमियों के लिए

परफेक्ट सितारों के फिगर भी परफेक्ट होते हैं. अगर स्टार बनना है तो स्टार वाले पैंतरें भी अपनाने होंगे. इसके लिए सुबह होते ही लाइफ फूड ऑर्गेनिक्स का कच्चा जूस बहुत पसंद किया जाता है जिसमें सलाद के पत्तों को पीसा जाता है. जूस एंड क्लेन्स प्रोग्राम में वजन घटाने के लिए मदद मिलती है और शरीर में ऊर्जा कम नहीं होती. अगर कसरत पसंद करते हैं तो मशहूर सनसेट बूलेवार में आप फिटआर्ट्स की क्लास कर सकते हैं. इसमें बॉक्सिंग और वजन उठाने का मिक्स है और आप प्राइवेट क्लास भी कर सकते हैं.

अगर स्टार बनना हो तो जाहिर है कि आपको अमीर प्रोड्यूसरों से भी मिलना होगा. इसके लिए लेक हॉलीवुड पार्क सही जगह है, जहां अमीर से अमीर सितारे और एजेंट सैर करने आते हैं. एक और ऐसी जगह है रनयन कैन्यन जहां सितारे अकसर ताजी हवा लेने आते हैं.

हॉलीवुड में नाइट लाइफ

पार्टी के बगैर स्टार की जिंदगी सूनी है. कात्सुया सूशी रेस्तरां में मॉडर्न लुक के साथ पारंपरिक जापानी खाना मिलता है. खरबूजे और खीरे का जूस और रम को मिलाकर मोखीतो बनाए जाते हैं और इसके साथ मछली से बने अलग अलग व्यंजन खाए जा सकते हैं.

डांस करना हो तो विल्कॉक्स अवेन्यू में सेयर्स क्लब है जहां डीजे का संगीत सुनने अलग अलग कोनों से लोग आते हैं. 6507 सनसेट बूलेवार में वारविक बार खासा पसंद किया जाता है. काले चमड़े से बने सोफे और छत से लटकते सुंदर झाड़ फानूस किसी पुराने ब्रिटिश ड्यूक के घर की याद दिलाते हैं.

पार्टियों, सैर और फिटनेस के बीच हो सकता है कि पार्टी करते वक्त कोई निर्देशक भी मिल जाए, आपका अंदाज पसंद कर ले और अपनी नई फिल्म में आपको रोल दे दे. हो सकता है फिल्म हिट हो जाए और आप अगले ऑस्कर विजेता भी बन जाएं.

एमजी/एमजे(रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी