1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉमनवेल्थः सोने के ढेर पर भारत

८ अक्टूबर २०१०

मेजबान भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स का छठा दिन सुनहरी उपलब्धियों से भरा रहा और उसे एक एक कर सोने के छह तमगे हासिल हो गए. कुल 20 स्वर्ण. शूटरों और पहलवानों का जलवा जारी है जबकि दूसरे खेलों में भी सोने की उम्मीद बन गई है.

https://p.dw.com/p/PZaI
तस्वीर: AP

भारत के लिए गोल्ड मेडल की बरसात कॉमनवेल्थ गेम्स के मुख्य स्टेडियम से दूर फरीदाबाद सीमा पर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में हो रही है. ओंकार सिंह की पिस्तौल ने पूरे गरज के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल की स्पर्धा में सीधा पहले नंबर पर निशाना साधा और भारत के स्वर्ण पदकों की सूची दूसरी दहाई में पहुंच गई.

इससे पहले विजय कुमार ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया. दो स्वर्ण पदक जीत चुके गुरप्रीत को इस मुकाबले में सिल्वर मेडल मिला. इसके साथ ही इन गेम्स के सबसे बड़े भारतीय हीरो बनकर उभरे 27 साल के गगन नारंग ने अपने गोल्ड मेडल की तिकड़ी पूरी की. उन्होंने इमरान हसन के साथ मिलकर 50 मीटर राइफल युगल खिताब पर कब्जा किया.

Flash-Galerie Indien Commonwealth Games Delhi 2010
तस्वीर: AP

ट्रैप शूटिंग में मनशेर सिंह और मानवजीत सिंह को रजत पदक से संतोष करना पड़ा जबकि तीरंदाजी में भारतीय टीम को कांस्य पदक मिल पाया. महिला कुश्ती में भारतीय पहलवानों का दबदबा जारी है. अनीता ने 67 किलोवर्ग और अलका तोमर ने 59 किलोवर्ग की फ्री स्टाइल कुश्ती में गोल्ड मेडल जीत लिया है. भारत की ही बबीता ने 51 किलोग्राम की फ्रीस्टाइल कुश्ती में रजत पदक हासिल किया.

टेनिस में भारत के लिए बुरी खबर यह रही कि तजुर्बेकार लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी मुकाबला हार गई. हालांकि कांस्य पदक अब भी नजर आ रहा है. जहां तक महिला टेनिस का सवाल है तो देश की पहले नंबर की खिलाड़ी सानिया मिर्जा फाइनल में पहुंच गई हैं और गोल्ड या सिल्वर में से एक भारत के खाते में जुड़ना तय हो गया है.

20 स्वर्ण पदकों के साथ मेजबान भारत दूसरे नंबर पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के हिस्से में 46 गोल्ड मेडल हैं और वह पहले नंबर पर है. इंग्लैंड 17 गोल्ड मेडल के साथ तीसरे स्थान पर है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः वी कुमार