1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉमनवेल्थ और एशियाई खेलों पर सानिया की नजर

२० अप्रैल २०१०

हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी रचाने वाली भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कहा है कि वह चोट से खुद को बचाने की कोशिश करेंगी और उनका लक्ष्य इस साल कॉमनवेल्थ और एशियाई खेलों में मेडल जीतना है.

https://p.dw.com/p/N0uh
तस्वीर: AP

सानिया ने कहा कि शादी के बाद भी टेनिस उनकी पहली प्राथमिकता बना रहेगा और वह दिल्ली में 3 से 14 अक्तूबर तक होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं. इसके बाद चीन के कुआंगचु में होने वाले एशियाई खेल भी उनके एजेंडे में हैं.

सानिया के कहा, "कॉमनवेल्थ खेल और एशियाई खेल आने वाले हैं और वे इस साल मेरी प्राथमिकता हैं. मैं इन टूर्नामेंटों के लिए फिट और हैल्दी रहने की कोशिश करूंगी. खासकर मैं कॉमनवेल्थ खेलों के लिए उत्सुक हूं क्योंकि ये भारत में हो रहे हैं और ये मेरे पहले कॉमनवेल्थ खेल होंगे."

Indien Pakistan Shoaib Malik und Sania Mirza Ehe
शादी से पहले झमेलों से भी गुजरना पड़ा सानिया और शोएब कोतस्वीर: AP

सानिया कहती हैं कि जहां तक रैंकिंग का सवाल है तो उन्होंने अपने लिए कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया है. उनकी कोशिश बस चोट से बचे रहने की है. उनके मुताबिक, "मेरा कोई लक्ष्य नहीं है. मैंने कभी अपना लक्ष्य तय नहीं किया. मुझे लगता है कि मुख्य लक्ष्य स्वस्थ रहना और चोटों से बचे रहना है जो खेल में बहुत मुश्किल होता है. फिर भी मैं जब तक खेल सकती हूं, खेलूंगी. मेरी कोशिश कॉमनवेल्थ और एशियाई खेलों में मेडल जीतने की होगी. मैं रैंकिंग के बारे में नहीं सोचती."

शादी के बाद अब शोएब और सानिया दुबई में रहेंगे. सानिया नहीं मानतीं कि जगह बदलने से उनके करियर पर कोई असर पड़ेगा. वह कहती हैं, "दुबई बहुत दूर नहीं है. यह लगभग दिल्ली में रहने जैसा है. तीन घंटे ही तो लगते हैं. मैं बहुत से लोगों को, टेनिस कोर्ट और कोच को जानती हूं. तो प्रैक्टिस या फिर किसी और तरह की दिक्कत नहीं होगी. वैसे भी हम घर पर ज्यादा समय नहीं बिताते हैं. मैं भी बाहर रहती हूं. उन्हें भी जाना होता है. शादी से पहले भी मैं साल में 35 हफ्ते सफर करती थी. घर पर होते हैं तो वक्त मिल जाता है. इसलिए निजी रूप से कोई फर्क नहीं पड़ेगा."

सानिया का यह भी कहना है कि शादी ने उनकी जीवन में खुशियां भर दी हैं और यह बिल्कुल सही समय पर हुई है. वह कहती हैं, "यह (शादी) जिंदगी का हिस्सा है. मुझे लगता है कि इससे बहुत सी खुशियां आएंगी. यह किसी की जिंदगी में भी एक सकारात्मक चीज है."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः प्रिया एसेलबोर्न