1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉमनवेल्थ खेलः वाह इंडिया वाह का इंतजार

२९ सितम्बर २०१०

भारत में होने जा रहे कॉमनवेल्थ खेलों के उद्घाटन कार्यक्रम की रूपरेखा पर सरकार की हरी झंडी मिलते ही अब आयोजन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. भारत में सदी के सबसे बड़े आयोजन का आगाज 3 अक्तूबर को रंगारंग कार्यक्रमों से होगा.

https://p.dw.com/p/PQ6X
तस्वीर: AP

रविवार की शाम दिल्ली का जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम उन ऐतिहासिक पलों का गवाह बनेगा जिनमें भारत की सभ्यता और संस्कृति की अनूठी छटा बिखरते दुनिया देखेगी. अनेकता में एकता का संदेश देती भारत की गंगा जमुनी संस्कृति को मंच पर उतारने का काम तमाम विधाओं से जुड़े लगभग 7000 कलाकार पूरा करेंगे. इनकी कोशिश होगी कि 45 मिनट के इस शो में दुनिया भर से आए मेंहमान बरबस कह उठें "वाह इंडिया वाह".

कॉमनवेल्थ खेलों के लिए गठित मंत्रियों के समूह ने बुधवार को उद्घाटन समारोह की रूपरेखा को अपनी मंजूरी दे दी. केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री जयपाल रेड्डी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंत्री समूह ने आयोजन के लिए चल रही तैयारियों पर पूरी तरह संतोष जताया. बाद में रेड्डी ने कहा कि सभी पहलुओं को पैनी नजरों से परखने के बाद कहा जा सकता है कि खेलों की तैयारियां पूरी हो गई है और इनमें अब कोई कमी नहीं रह गई है. सभी महत्वपूर्ण कामों को पूरा कर लिया गया है.

Indien Commonwealth Games New Delhi Stadion Flash-Galerie
तस्वीर: picture alliance/dpa

उन्होंने बताया कि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम 45 मिनट का होगा और इसका टीवी पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसके लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं. इसके अलावा उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने वाले कलाकारों को रिहर्सल से लेकर समापन तक समारोह स्थल पर लाने और इस दौरान इनकी सुरक्षा के भी उपाय किए गए हैं.

रेड्डी ने तैयारियों में खामियों और बदइंतजामी से जुड़े सवालों का जवाब देने से इंकार करते हुए कहा कि अब इन बातों के लिए यह माकूल समय नहीं है. उन्होंने कहा कि खेलों का आयोजन सफल होगा और दुनिया इसे होता देखेगी.

रिपोर्टः पीटीआई/निर्मल

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें