1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉमनवेल्थ गीत को धमाकेदार बनाया जाएगा

१७ सितम्बर २०१०

कॉमनवेल्थ थीम सॉन्ग को धमाकेदार और जोशीला बनाया जाएगा. कॉमनवेल्थ खेलों के आयोजकों और लोगों ने इंडिया बुला लिया गीत की आलोचना की. इसका संगीत लोगों की अपेक्षा पर खरा नहीं उतरा. इसलिए इसे जोशीला बनाने की कोशिश.

https://p.dw.com/p/PEB0
जोश की दरकारतस्वीर: APImages

ऑस्कर विजेता एआर रहमान के संगीत निर्देशन में कॉमनवेल्थ थीम सॉन्ग इंडिया बुला लिया अपेक्षा से कम अच्छा बना है.कॉमनवेल्थ खेलों के बारे में मंत्रियों के समूह की बैठक के बाद खेलसचिव सिंधुश्री खुल्लर ने कहा, "इसमें और संगीत, खासकर वाद्यों का इस्तेमाल किया जाएगा." ये पूछने पर कि क्या वो गीत बदलने के बाद वाका वाका जैसा हो सकेगा. इसपर खुल्लर ने कहा, "वाका वाका बहुत व्यावसायिक है हमारा चक दे की तरह होगा."

चक दे फिल्म का ये गीत भारत में बहुत पसंद किया गया. गीतकार प्रसून जोशी ने कहा कि इस गाने को जोशीला बनाने के लिए और इंस्ट्रुमेंट इसमें मिलाए गए हैं और इसका वीडियो भी नया तैयार किया जा रहा है.

Flash-Galerie Commonwealth Games Major Dhyanchand Stadium
तस्वीर: AP

इसमें खिलाड़ी मिल्खा सिंह, मल्लेश्वरी और भारत का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा. ये पूछने पर कि क्या रहमान के गीत को बदला गया है जोशी ने कहा कि रहमान ने खुद ही इस गाने को और कसाव दिया है.

"आप नए विडियो में इसे सुनेंगे. आखिरी मौके तक रहमान अपनी रचना में बदलाव करते रहते हैं वो एक बहुत ही अच्छे कंपोजर हैं. इस गाने को अब खेल गीत बनाया गया है और इसमें ज्यादा बीट्स डाले गए हैं. पुराने संस्करण की तुलना में नया काफी टाइट होगा." जोशी ने कहा कि इस एक सप्ताह में अंतिम विडियो जारी किया जाएगा.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी