1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉमनवेल्थ गेम्स आतंकियों के निशाने पर: सीएम

३ मई २०१०

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा है कि आतंकवादी देश को अस्थिर करना चाहते हैं और कॉमनवेल्थ गेम्स को निशाना बनाना उनका मुख्य लक्ष्य होगा. दिल्ली सीएम ने भरोसा दिलाया है कि सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह मुस्तैद.

https://p.dw.com/p/NCnj
तस्वीर: AP

मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के मुताबिक़ अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए आतंकवादी कॉमनवेल्थ गेम्स को निशाना ज़रूर बनाना चाहेंगे. हालांकि उन्होंने भरोसा दिलाया है कि घबराने की कोई वजह नहीं है. "किसी की ज़िंदगी पर कोई असर नहीं होगा. किसी भी तरह से भय का माहौल पैदा नहीं होना चाहिए. पुलिस, गृह मंत्रालय और लेफ़्टिनेंट गवर्नर बेहतरीन इंतज़ाम करने की कोशिश कर रहे हैं."

निजी टीवी चैनल एनडीटीवी को शीला दीक्षित ने बताया, "मेरे हिसाब से आतंकवादी कॉमनवेल्थ गेम्स को निशाना बना कर यह साबित करने की कोशिश कर सकते हैं कि सरकार इन खेलों का आयोजन नहीं कर सकती. वे देश को अस्थिर करना चाहते हैं." हाल ही में अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य पश्चिमी देशों ने आगाह किया है कि आतंकवादी भारत में हमले करने की फ़िराक़ में हैं. लोगों को सलाह दी गई है कि वे भीड़भाड़ वाली जगहों पर सतर्कता बरतें.

लेफ़्टिनेंट गवर्नर तेजिंदर खन्ना से जब पूछा गया कि क्या लोगों को घरों से नहीं निकलना चाहिए तो उन्होंने कहा, "कोई यह नहीं कर रहा है कि लोग घरों में बंद हो जाएं. क्योंकि अगर ऐसा होता है तो फिर लोग ऐसा सिर्फ़ अपने मन में छिपे डर की वजह से ही कर रहे होंगे." दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अहम सड़कों, चौराहों और बाज़ारों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ओ सिंह